BCCI का ‘नमन अवॉर्ड्स’ समारोह मुंबई में:सचिन को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड; बुमराह-मंधाना को क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिलेगा

BCCI सचिन तेंदुलकर को लाइफ टाइम अवॉर्ड देने जा रहा है। तेंदुलकर को यह अवॉर्ड शनिवार, 1 फरवरी को BCCI के हेड ऑफिस में एनुअल सेरेमनी ‘नमन’ में दिया जाएगा। बोर्ड के एक अधिकारी ने PTI से इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा- हां, उन्हें (सचिन तेंदुलकर) सीके नाइडू लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया जाएगा। 51 साल के तेंदुलकर यह अवॉर्ड हासिल करने वाले 31वें क्रिकेटर होंगे। उनके अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 2023-24 के बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर के लिए BCCI पॉली उमरीगर अवॉर्ड देगा, जबकि स्मृति मंधाना को विमेंस कैटेगरी में यह अवॉर्ड मिलेगा।