BJP से टिकट के चक्कर में बिगड़े स्वीटी-हुड्‌डा के रिश्ते:मां बोली- दिल्ली में 14वीं मंजिल से कूदने वाली थी बॉक्सर बेटी, युवती ने बचाया

हरियाणा की वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा और उनके पति दीपक हुड्‌डा के विवाद में नया खुलासा हुआ है। पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव के दौरान ही दोनों के रिश्ते में दरार आनी शुरू हो गई थी। दोनों ही BJP से टिकट के दावेदार थे। स्वीटी बरवाला से चुनाव लड़ना चाहती थीं, जबकि दीपक हुड्‌डा महम से चुनाव लड़ने के इच्छुक थे। भाजपा ने दीपक को तो महम से टिकट दे दिया, लेकिन स्वीटी को नहीं दिया। दीपक हुड्‌डा महम से चुनाव हार गए। वह तीसरे नंबर पर रहे। इसके बाद उनके रिश्ते में खटास आ गई। पहले दीपक के साथ स्वीटी भी पार्टी के कार्यक्रमों में साथ जाती थीं। इसके बाद दीपक अकेले ही पार्टी और अन्य कार्यक्रमों में दिखने लगे। स्वीटी हिसार स्थित अपने घर पर ही ज्यादा समय बिताने लगी थीं। वहीं स्वीटी बूरा की मां सुदेश देवी ने कहा कि स्वीटी ने 2 महीने पहले पति से तंग आकर दिल्ली में 14वीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी की कोशिश की थी। उस दौरान छत पर मौजूद एक युवती ने उसे बचा लिया। दीपक यही चाहता था कि स्वीटी अपनी जान दे दे और वह उसकी पूरी प्रॉपर्टी पर कब्जा कर ले। उन्होंने यह भी कहा कि एक बार स्वीटी को इतना पीटा गया कि वह 7 दिन तक अस्पताल में पड़ी रही। उसे 2 बार अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था। एक बार स्वीटी ने गुपचुप तरीके से दीपक की मारपीट की वीडियो बना ली थी। मगर, दीपक को पता चला तो उसने उसे डिलीट कर दिया। वहीं दीपक हुड्‌डा ने इस मामले में फिलहाल कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि यह फैमिली मैटर है। मुझे पत्नी के खिलाफ कुछ नहीं बोलना। स्वीटी बूरा भी किसी के सामने नहीं आ रही हैं। उनकी मां का दावा है कि वह सदमे में है और बात नहीं कर सकती। 12 फरवरी 2024 को दोनों ने BJP जॉइन की थी
स्वीटी बूरा और दीपक हुड्‌डा ने 12 फरवरी 2024 को रोहतक में भाजपा का दामन थामा था। तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर और नायब सिंह सैनी (उस समय भाजपा प्रदेश अध्यक्ष) ने दोनों को सदस्यता दिलाई थी। तब स्वीटी बूरा ने कहा था कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित हैं। चाहे फिर अनुच्छेद 370 हटाने, राम मंदिर निर्माण, चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देना हो या फिर खेल क्षेत्र में दी गई सुविधाएं व बजट बढ़ाने की बात हो, वह भाजपा की नीतियों से प्रभावित हैं। बरवाला से चुनाव लड़ना चाहती थीं स्वीटी बूरा
स्वीटी बूरा हिसार की बरवाला विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट की दावेदार थीं। स्वीटी ने बरवाला के सरसौद गांव स्थित अपने ननिहाल में एक कार्यक्रम के दौरान इसका ऐलान किया था। कार्यक्रम में स्वीटी ने राजनीति के क्षेत्र में दो-दो हाथ करने की बात कही। स्वीटी ने कहा था कि अगर भाजपा उन्हें बरवाला से टिकट देगी तो वह जीतकर निकलेंगी। स्वीटी-दीपक के विवाद पर किसने क्या कहा स्वीटी बूरा: शादी में मेरे पिता क्रेटा गाड़ी दे रहे थे, लेकिन दीपक ने शादी से 4 दिन पहले फॉर्च्यूनर और एक करोड़ रुपए मांगे। ससुराल में पहुंचते ही दीपक की बहन ने हैसियत के मुताबिक दहेज न लाने का ताना मारा। मुझे बॉक्सिंग छोड़कर घर का काम करने का दबाव बनाया। दीपक हुड्‌डा: स्वीटी के पिता ने ब्याज पर पैसे देने के बहाने मुझसे पैसे ठगे। उसके भाई बहन ने भी मुझसे पैसे लिए। स्वीटी ने मुझ पर चाकू से हमला किया। मुझे टांके आए। स्वीटी ने खुद बॉक्सिंग छोड़ी। जब उसे अर्जुन अवार्ड मिला तो वह खुद घर छोड़कर चली गई। स्वीटी की मां सुदेश कुमारी: 2 महीने पहले दीपक की मारपीट से परेशान होकर स्वीटी ने बिल्डिंग से कूदकर सुसाइड की कोशिश की थी। दीपक उसकी जायदाद हड़पना चाहता था, इसलिए उससे मारपीट करता था। स्वीटी के शरीर पर मारपीट के निशान है। एक बार उसे 7 दिन के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। ग्राफिक्स के जरिए स्वीटी बूरा और दीपक हुड्‌डा के बारे में जानिए… **************** स्वीटी-दीपक से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें :- बॉक्सर की मां बोली-पति मुंह पर तकिया रख मारता था:दम घुटने लगता तो ही छोड़ता; स्वीटी बूरा की हिसार SP ऑफिस की फोटो सामने आई हिसार की वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा की मां सुरेश देवी ने कहा कि पति दीपक हुड्‌डा से हुए विवाद के बाद उनकी बेटी सदमे में है। उन्होंने कहा कि दीपक हुड्‌डा स्वीटी को कमरे के अंदर बंद कर मुंह पर तकिया रख सिर पर मुक्के मारता था। जब स्वीटी का दम घुटने लगता तो उसे छोड़ देता। उसके बाद फिर मारपीट करता। पढ़ें पूरी खबर
हिसार में वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर ने पति पर कराई FIR:बोलीं-₹1 करोड़ खर्चे, फॉर्च्यूनर दी, फिर भी दहेज के लिए पीटा; पूर्व कबड्‌डी कैप्टन बोले-मुझे चाकू मारा हरियाणा में हिसार की वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा ने अपने पति व इंडियन कबड्‌डी टीम के पूर्व कैप्टन दीपक हुड्‌डा पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने की FIR दर्ज करवा दी है। हिसार में दर्ज FIR में स्वीटी ने कहा कि पति हुड्‌डा ने उसके साथ मारपीट की पढ़ें पूरी खबर