BSNLने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए मल्टीपल रिचार्ज फैसिलिटी शुरू की है। इसके तहत BSNL यूजर अपने मौजूद प्लान के एक्सपायर होने से पहले ही अडवांस में अकाउंट को रिचार्ज कर पाएंगे। नई सुविधा BSNL प्रीपेड वाउचर और स्पेशल टैरिफ वाउचर ऑप्शन पर उपलब्ध है। इस सुविधा के तहत 97 रुपए से लेकर 1,999 रुपए तक के रीचार्ज कर सकेंगे।
97 से लेकर 1,999 रुपए तक के रीचार्ज रहेंगे उपलब्घ
BSNL की नई सुविधा 97 रुपए, 98 रुपए, 118 रुपए, 187 रुपए, 247 रुपए, 319 रुपए, 399 रुपए, 429 रुपए, 485 रुपए, 666 रुपए, 699 रुपए, 997 रुपए, 1,699 रुपए और 1,999 रुपए वाले प्रीपेड प्लान के लिए उपलब्ध है।
मौजूदा प्लान के खत्महोने के बाद ऑटोमैटिक एक्टिवेट ही जाएगा नया प्लान
इस सुविधा के तहत रिचार्ज होने वाला अडवांस्ड रिचार्ज मौजूदा प्लान के एक्सपायर होने के बाद ऑटोमैटिकली रिचार्ज हो जाता है। BSNL की यह सुविधा देशभर के सभी टेलिकॉम सर्किल में उपलब्ध है।
जियो और एयरटेल पहले से दे रहे इस तरह की सुविधा
BSNL की मल्टीपल रिचार्ज फैसिलिटी उसी तरह काम करती है, जिस तरह रिलायंस जियो यूजर्स अपने प्लान के लिए अडवांस पेमेंट कर सकते हैं। एयरटेल ने भी अपने यूजर्स के लिए मल्टीपल टाइम के लिए अकाउंट को रिचार्ज करने की सुविधा दे रखी है। अब BSNL यूजर्स को भी इसकी सुविधा मिलेगी।