CUET UG एग्जाम आज से शुरू:रिपोर्टिंग टाइम पर सेंटर पहुंचें; साथ लेकर जाएं ये 3 जरूरी चीजें

CUET UG एग्जाम आज, 13 मई से शुरू हो रहे हैं। 13 से 16 मई तक होने वाले एग्जाम्स के लिए 10 मई को एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं। साथ ही, 7 मई को इसके लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी की जा चुकी है। ये एग्जाम 15 सब्जेक्ट्स के लिए देशभर में और देश के बाहर कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट यानी CBT मोड में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए हर दिन 3 शिफ्ट्स होंगी। कैंडिडेट्स ने जो सब्जेक्ट्स चुने हैं, उसके अनुसार उनकी शिफ्ट तय की गई है। साथ लेकर जाएं 3 जरूरी चीजें एग्‍जाम सेंटर पर कैंडिडेट्स इन 3 चीजों के साथ पहुंचें- रिपोर्टिंग टाइम पर एग्‍जाम सेंटर पहुंचें कैंडिडेट्स ध्‍यान रखें कि उन्‍हें एग्‍जाम सेंटर पर तय समय पर ही पहुंचना होगा। एग्‍जाम सेंटर का गेट परीक्षा शुरू होने से पहले बंद हो जाएगा। उम्‍मीदवारों को एडमिट कार्ड पर दिए गए रिपोर्टिंग टाइम पर ही सेंटर पर पहुंचना होगा। गेट बंद होने के बाद पहुंचने वालों को एंट्री नहीं दी जाएगी, चाहे परीक्षा शुरू न ही हुई हो। ऐसे डाउनलोड करें CUET UG एडमिट कार्ड स्‍टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं। स्‍टेप 2: होमपेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। स्‍टेप 3: अपनी लॉगिन डिटेल्‍स दर्ज करके फॉर्म सब्मिट करें। स्‍टेप 4: एडमिट कार्ड स्‍क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें। स्‍टेप 5: एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट लेकर अपने पास रखें। NTA ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया NTA ने अपने नोटिस में लिखा है कि यदि सिटी स्लिप या एडमिट कार्ड में कोई गलती है, तो कैंडिडेट्स तुरंत NTA हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 पर कॉल कर सकते हैं या cuet-ug@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं। क्यों हुई परीक्षा में देरी रिपोर्ट्स की मानें तो CUET परीक्षा में देरी की एक बड़ी वजह पिछले रविवार को NEET-UG एंट्रेस एग्जाम है। ये परीक्षा 4 हजार से ज्यादा सेंटर पर हुई थी। इस वजह से NTA को CUET आयोजित करने के लिए ज्यादा समय लग गया। एजुकेशन से जुड़ी ऐसी ही और खबरें पढ़ें… JEE Advanced एडमिट कार्ड जारी: 18 मई को होना है एग्‍जाम, डायरेक्‍ट लिंक से डाउनलोड करें हॉल टिकट IIT कानपुर ने JEE Advanced एग्‍जाम का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर सुबह 10 बजे से लाइव है। पूरी खबर पढ़ें…