CUET UG परीक्षा 13 मई से 1 जून तक देश भर में आयोजित की जा रही है। 13 मई को जम्मू-कश्मीर के पांच सेंटर पर ये परीक्षा कैंसिल की गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( NTA)ने नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी है। नोटिस के मुताबिक पांच सेंटर पर टेक्निकल गड़बड़ी सामने आई है। जम्मू-कश्मीर समेत पांच सेंटर शामिल ये पांच सेंटर काइट पॉलिटेक्निक, वावूसा, रंगरेथ, श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर हैं। सेकेंड शिफ्ट में हुई ये परीक्षा कैंसिल की गई है। इन सेंटर्स पर 76 कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी थी। इन सभी सेंटर पर दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी। NTA नोटिस के मुताबिक जल्दी ही नए एडमिट कार्ड भी जारी किए जाएंगे। इससे जुड़े अपडेट के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in या cuet.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं। ऑफिशियल नोटिस 37 विषयों के लिए हो रही परीक्षा इस साल परीक्षा सभी 37 विषयों के लिए पूरी तरह से कंप्यूटर-बेस्ड (CBT) है। यह एग्जाम 60 मिनट का है। इसमें 50 मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन होंगे। एग्जाम सेंटर के बेसिस पर रोज शिफ्ट की संख्या अलग-अलग है। रोज दो से तीन शिफ्ट में परीक्षा ली जा रही है। 45 सेंट्रल और 38 स्टेट यूनिवर्सिटीज में ले सकेंगे एडमिशन इस एग्जाम के स्कोर के आधार पर 12वीं के बाद देशभर की 45 सेंट्रल और 38 स्टेट यूनिवर्सिटीज में ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए एडमिशन ले सकते हैं। CUET UG के जरिए 32 डीम्ड यूनिवर्सिटीज और लगभग 125 प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में एडमिशन ले सकते हैं। इस एग्जाम के लिए देश में 380 शहरों और 26 विदेशी शहरों में एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। ये खबर भी पढ़ें … 12वीं के बाद क्या करें, किस कोर्स से जॉब मिलेगी:करियर से जुड़ा कोई भी कन्फ्यूजन हो, DB ऐप पर खुद पूछिए अब करियर से जुड़े आपके हर सवाल का जवाब देंगे देश के टॉप करियर काउंसलर्स। पिछले साल करियर क्लैरिटी में 7 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स और पेरेंट्स ने अपने सवालों के जवाब पाए। एक बार फिर, हमें इंतजार है आपके सवालों का, दैनिक भास्कर की सीरीज ‘करियर क्लैरिटी’ पर। पूरी खबर पढ़ें… पहली बार हिंदू लड़की बनी बलूचिस्तान की असिस्टेंट कमिश्नर:25 साल की कशिश चौधरी को मिला पद; बोलीं- महिलाओं के लिए करूंगी काम 25 साल की कशिश चौधरी पाकिस्तान के बलूचिस्तान में असिस्टेंट कमिश्नर नियुक्त किया गया है। ऐसा करने वाली वो पहली पाकिस्तानी हिंदू महिला हैं। वो बलूचिस्तान के चागाई जिले के नोशकी की रहने वाली हैं। उन्होंने बलूचिस्तान पब्लिक सर्विस कमीशन एग्जाम क्लियर किया है।