DUSU इलेक्शन 2024:छात्र संघ चुनाव के लिए वोटिंग जारी; काउंटिंग पर हाईकोर्ट की रोक, कहा- जब तक सफाई नहीं, तब तक रिजल्ट नहीं

दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन यानी DUSU इलेक्शन के लिए पोलिंग आज सुबह 8:30 बजे से शुरू हो चुकी है। व्यवस्था बनाए रखने के लिए यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेजों के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। वोटिंग 2 शिफ्ट में होगी। डे क्लास स्टूडेंट्स दोपहर 1 बजे तक वोट डाल सकते हैं। वहीं इवनिंग शिफ्ट वाले स्टूडेंट्स दोपहर 3 से शाम के 7:30 बजे तक वोट डाल सकते हैं। काउंटिंग पर दिल्ली हाईकोर्ट ने रोक लगाई DUSU के इलेक्शन के लिए 28 सितंबर को काउंटिंग होनी थी जिसके बाद इसी दिन रिजल्ट डिक्लेयर किया जाना था। लेकिन फिलहाल इस पर दिल्ली हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। हाईकोर्ट ने कहा कि जब तक पब्लिक और प्राइवेट प्रॉपर्टी से इलेक्शन से जुड़े पोस्टर्स, ग्राफीटी आदी को साफ नहीं किया जाएगा काउंटिंग नहीं होगी। दिल्ली हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस मनमोहन और जस्टिस तुषार राव गेडेला की बेंच ने कहा, ‘इलेक्शन की प्रक्रिया जैसे चल रही वैसे चल सकती है लेकिन फिलहाल काउंटिंग तभी होगी जब साफ-सफाई को लेकर कोर्ट सैटिस्फाइड होगा।’ कोर्ट ने दिल्ली यूनिवर्सिटी को लगाई फटकार कोर्ट ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से कहा कि इलेक्शन से जुड़ी साफ-सफाई के लिए MCD और दिल्ली मेट्रो का जो खर्चा होगा वो यूनिवर्सिटी को ही चुकाना होगा। इसके बाद यूनिवर्सिटी इलेक्शन में खड़े होने वाले कैंडिडेट्स से वो खर्चा वसूल सकती है। मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली यूनिवर्सिटी को भी कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि ये असल में यूनिवर्सिटी का फेल्योर है।