EduCare न्‍यूज:IIT मद्रास ने शुरू किया 500 रुपए फीस का कोर्स, 11वीं-12वीं के बच्‍चे पढ़ेंगे AI, डेटा साइंस समेत कई कोर्सेज

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास ने दो ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्रोग्रम्स शुरू किए हैं। 500 रुपए की फीस के साथ यह प्रोग्राम स्कूल के स्टूडेंट्स के लिए हैं। 8 हफ्तों के इस सर्टिफिकेशन कोर्स में 11वीं और 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स को इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम, डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बारे में पढ़ाया जाएगा। पार्टनर स्कूलों के स्टूडेंट्स अपनी स्कूल अथॉरिटी से कंसल्ट करके कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट school-connect.study.iitm.ac.in पर जाकर पार्टनर स्कूलों की लिस्ट देख सकते हैं। डेटा साइंस और AI 11वीं क्लास में किसी भी स्ट्रीम के छात्र पात्र हैं। इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम
11वीं में मैथ्स और फिजिक्स पढ़ने वाले स्टू़डेंट्स एलिजिबल है। IIT मद्रास स्टेप कोर्स डिटेल्स स्कूलों के लिए IIT मद्रास कोर्स: शेड्यूल