ENG Vs SA फैंटसी –11:इंग्लैंड के जो रूट को चुन सकते हैं कैप्टन; रायन रिकेल्टन को बना सकते हैं उप कप्तान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 11वां मुकाबला आज साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा। साउथ अफ्रीका अब तक खेले दो मैच जीते हैं और एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। अफ्रीका के 3 पॉइंट है। वहीं इंग्लैंड को अपने दोनों लीग मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
मैच में फैंटेसी-11 के लिए आप इंग्लैंड के बैटर जो रूट को कप्तान चुन सकते हैं और रायन रिकेल्टन को उप कप्तान चुन सकते हैं।
विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर जोश बटलर और रायन रिकेल्टन को चुन सकते हैं। बैटर्स
बल्लेबाज के तौर पर बेन डकेट, रासी वन डर डुसैन, जो रूट और टेम्बा बावुमा को चुन सकते हैं। ऑलराउंडर्स
ऑलराउंडर्स के तौर पर वियान मुलडर, ऐडन मार्करम, वियान मुलडर और मार्को यानसन को चुन सकते हैं। बॉलर
बॉलर के तौर पर जोफ्रा आर्चर और कागिसो रबाडा को चुना सकते हैं। कप्तान किसे चुनें?
इंग्लैंड के जो रूट को कप्तान और रायन रिकेल्टन को उप कप्तान चुन सकते हैं।