IT कंपनी HCL टेक की चौथी तिमाही में कुल कमाई यानी टोटल इनकम 30,695 करोड़ रुपए रही। ये पिछले साल की तुलना में 6.15% ज्यादा है। कंपनी की इस कमाई में ऑपरेशन से रेवेन्यू 30,246 करोड़ रुपए रहा। वहीं जनवरी से मार्च तिमाही में कंपनी का टोटल खर्च 24,960 करोड़ रुपए रहा और उसने टोटल 1,426 करोड़ रुपए का टैक्स चुकाया। टोटल इनकम में से खर्च और टैक्स घटा दें, तो कंपनी को चौथी तिमाही में 4,309 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ। ये पिछले साल की तुलना में 7.85% ज्यादा है। यानी कंपनी की कमाई के साथ मुनाफा भी बढ़ा है। HCL टेक ने मंगलवार (22 अप्रैल) को जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY25, चौथी तिमाही) के नतीजे जारी किए हैं। नतीजों में आम आदमी के लिए क्या रहा? अगर आपके पास HCL टेक के शेयर हैं, तो कंपनी के बोर्ड ने शेयरधारकों को प्रति शेयर 18 रुपए के अंतरिम डिविडेंड (लाभांश) को भी मंजूरी दी है। कंपनियां अपने शेयरधारकों को मुनाफे का कुछ हिस्सा देती हैं, उसे डिविडेंड कहते हैं। क्या नतीजे उम्मीद से अच्छे हैं? बाजार के जानकारों को उम्मीद थी कि वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में HCL टेक का मुनाफा 4,356 करोड़ रुपए और रेवेन्यू ₹30,275 करोड़ रुपए के करीब होगा। यानी मार्केट विश्लेषकों की उम्मीद से नतीजे बेहतर नहीं रहे। वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में HCL टेक का मुनाफा 7.85% बढ़ा सालाना आधार पर तिमाही आधार पर नोट: आंकड़े करोड़ रुपए में हैं। FY 2024 के मुकाबले 2025 में HCL टेक का मुनाफा 10.75% ज्यादा रहा नोट: आंकड़े करोड़ रुपए में है। कंपनी को आगे क्या उम्मीदें हैं? HCL टेक को लगता है कि 2025-26 में उनका रेवेन्यू सालाना आधार पर 2.0% से 5.0% बढ़ सकता है। साथ ही कंपनी को उम्मीद है कि 2025-26 में उनका सर्विसेज से रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 2.0% से 5.0% बढ़ सकता है। बीते एक साल में शेयर का परफॉर्मेंस कैसा रहा? रिजल्ट से पहले HCL का शेयर आज 0.26% की तेजी के साथ 1,485 रुपए पर बंद हुआ। HCL टेक के शेयर ने पिछले 5 दिन में 5.26% रिटर्न दिया है। वहीं 1 महीने में शेयर 7.37% और 6 महीने में 18% गिरा है। एक साल में कंपनी का शेयर सिर्फ 1.36% चढ़ा है। केवल इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक की बात करें तो कंपनी का शेयर 22.28% गिरा है। कंपनी की मार्केट वैल्यू 4.01 लाख करोड़ रुपए है। HCL टेक के फाउंडर हैं शिव नाडर HCL टेक के फाउंडर शिव नाडर हैं। उन्होंने HCL को 1976 में स्थापित किया था। इसके चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) और मैनेजिंग डायरेक्टर सी विजयकुमार हैं। कंपनी डिजिटल, इंजीनियरिंग, क्लाउड और सॉफ्टवेयर का काम करती है। HCL में 2,27,481 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं।