इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने मई में होने वाली चार्टर्ड अकाउंटेंट फाइनल, इंटरमीडिएट और पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स (PQC) एग्जाम को पोस्टपोन कर दिया है। इसके साथ ही इंटरनेशनल टैक्सेशन – असेसमेंट टेस्ट (INTT AT) के जो पेपर्स अभी होने थे उनकी डेट को भी बदल दिया गया है। 7 मई को हुए सिंदूर ऑपरेशन के बाद देश में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए ICAI ने ये फैसला लिया। ये परीक्षाएं आज यानी 9 मई से होने वाली थी। ICAI ने परीक्षाओं को स्थगित करने की घोषणा करते हुए कहा कि नई डेट्स की घोषणा सही समय पर की जाएगी। कैंडिडेट्स अगले अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट – icai.org से जुड़े रहें। आईसीएआई सीए फाइनल और इंटर शेड्यूल के अनुसार, सीए फाइनल की परीक्षा 2, 4 और 6 मई 2025 को हुई। वहीं, सीए इंटरमीडिएट ग्रुप I की परीक्षाएं 3, 5 और 7 मई को हुई थी। फाउंडेशन कोर्स की परीक्षाएं पहले की तरह ही होंगी हालांकि, ICAI CA फाउंडेशन कोर्स की परीक्षाएं पोस्टपोन नहीं की गई हैं। ICAI CA मई 2025 का फाइनल एग्जाम 15, 17, 19 और 21 मई को आयोजित की जाएंगी। मई 2025 की परीक्षाएं नौ विदेशी शहरों – अबू धाबी, बहरीन, थिम्पू (भूटान), दोहा, दुबई, काठमांडू (नेपाल), कुवैत, मस्कट और रियाद (सऊदी अरब का साम्राज्य) में भी आयोजित की जा रही हैं। फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाओं के कैंडिडेट्स को भी आंसर देने के लिए इंग्लिश या हिंदी मीडियम सिलेक्ट करने का ऑप्शन होगा। हालांकि, पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स – इंटरनेशनल टैक्सेशन – असेसमेंट टेस्ट (INTT – AT) परीक्षा का मीडियम सिर्फ इंग्लिश होगा। 14 फरवरी को जारी हुआ था एग्जाम कैलेंडर इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने CMA जून 2025 एग्जाम कैलेंडर जारी किया गया था। इसके मुताबिक CMA फाउंडेशन की परीक्षा 14 जून 2025 को आयोजित की जानी है। CMA फाउंडेशन की परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी। इसमें 50 मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन होंगे और ये 100 मार्क्स का होगा। इसका रिजल्ट 8 जुलाई को घोषित किया जाएगा। ये खबर भी पढ़ें…. UGC ने कहा कोई एग्जाम रद्द नहीं:फर्जी वेबसाइट ने युद्ध जैसी स्थिति बताकर एग्जाम कैंसिल होने की अफवाह फैलाई, अधिकारियों ने खंडन किया यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन यानी UGC ने 7 मई 2025 को एक नोटिस जारी किया, जिसमें एक फर्जी नोटिस का खंडन किया गया है। इस फर्जी नोटिस में दावा किया गया था कि भारत भर में सभी यूनिवर्सिटीज के एग्जाम ‘युद्ध जैसी स्थिति’ के कारण रद्द कर दी गई हैं। पूरी खबर पढ़ें…