ICC टेस्ट टीम ऑफ ईयर में रोहित-कोहली और गिल नहीं:पैट कमिंस को कप्तान बनाया; जायसवाल, बुमराह और जडेजा के नाम

ICC की टेस्ट टीम ऑफ ईयर में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल को जगह नहीं मिली है। यशस्वी जायसवाल, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को जगह दी गई है। पैट कमिंस को कप्तान बनाया गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने शुक्रवार को यह टीम जारी की। ICC ने टेस्ट के साथ 2024 की मेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर भी जारी की है। इसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और अफ्रीका का कोई भी खिलाड़ी शामिल नहीं है। टेस्ट टीम में ऑस्ट्रेलिया का एक खिलाड़ी
टेस्ट टीम में ऑस्ट्रेलिया से केवल एक खिलाड़ी को शामिल किया गया है। वहीं, इंग्लैंड के 4 क्रिकेटर्स को जगह दी गई है। टीम में भारत के 3 और न्यूजीलैंड के 2 प्लेयर शामिल हैं। एक श्रीलंकाई प्लेयर को भी शामिल किया गया है। वनडे टीम में श्रीलंका के 4 खिलाड़ियों को मौका
वनडे टीम में सबसे ज्यादा श्रीलंका के 4 खिलाड़ियों को मौका मिला है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के 3-3 खिलाड़ी शामिल हैं। वेस्टइंडीज के शेरफेन रदरफोर्ड को भी जगह मिली है। श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका को टीम की कमान सौपी गई है। —————————- ICC से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… जय शाह वर्ल्ड क्रिकेट कनेक्ट्स एडवाइजरी बोर्ड में शामिल ICC अध्यक्ष और BCCI के पूर्व सेक्रेटरी जय शाह को मैरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के नए सलाहकार बोर्ड वर्ल्ड क्रिकेट कनेक्टस में शामिल किया गया है। उनके अलावा सौरव गांगुली को भी इसमें शामिल किया गया है। पढ़ें पूरी खबर