IIFA अवॉड्‌र्स में आज शाहरुख और माधुरी साथ डांस करेंगे:शाहिद-करीना करेंगे परफॉर्म; सेरेमनी में शामिल होने जयपुर पहुंचीं कैटरीना कैफ

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉड‌्‌र्स का सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में शुरू हो गया है। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित कई साल बाद ‘दिल तो पागल है’ के गाने पर एक साथ डांस करेंगे। करीना कपूर खान, शाहिद कपूर और कृति सेनन भी धमाकेदार परफॉर्मेंस देने वाले हैं। इस अवॉर्ड नाइट की मेजबानी बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक और निर्माता करण जौहर और अभिनेता कार्तिक आर्यन करेंगे। कैटरीना कैफ भी जयपुर पहुंच गई हैं। इससे पहले, आज सुबह राज मंदिर और फिल्म ‘शोले’ के 50 साल होने पर आईफा के तहत स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। यहां डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा- स्कूल से बंक करके यहां फिल्म देखने आया करती थी। शनिवार को JECC में आईफा अवॉड‌्‌र्स का आगाज हुआ था। इसमें वेब सीरीज और एक्टर्स को बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए अवॉर्ड दिए गए थे।