IND vs ENG तीसरा टी-20:भारत ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी, अर्शदीप की जगह मोहम्मद शमी को मौका

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी-20 आज राजकोट में खेला जाएगा। निरंजन शाह स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। टीम में एक बदलाव हुआ, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की जगह मोहम्मद शमी को शामिल किया गया। इंग्लैंड ने सोमवार को ही अपनी प्लेइंग-11 रिलीज कर दी। टीम में कोई बदलाव नहीं किए गए। 5 मैचों की सीरीज में भारत 2-0 से आगे हैं। टीम ने कोलकाता में पहला मैच 7 विकेट और चेन्नई में दूसरा मैच 2 विकेट से जीता था। इंग्लिश टीम अगर आज भी हार गई तो भारत के खिलाफ लगातार पांचवीं टी-20 सीरीज गंवा देगी।