भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा। दोनों टीमें कटक के बाराबाती स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। भारतीय टीम ने 2007 से यहां 7 मैच खेले और एक भी नहीं गंवाया। टीम को यहां आखिरी हार 2003 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली थी। भारत फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे है। 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए भारत के लिए यह सीरीज काफी अहम है। इसी सीरीज से प्लेइंग कॉम्बिनेशन तय करना होगा। पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा को डेब्यू का मौका दिया। वहीं, विराट कोहली घुटने में सूजन की वजह से नहीं खेल सके थे। हालांकि, मैच के बाद शुभमन गिल ने कहा था कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। गिल ने कहा- ‘उनकी (कोहली) चोट गंभीर नहीं है। उन्होंने बुधवार को अच्छा अभ्यास किया था, लेकिन गुरुवार की सुबह उनके घुटने में कुछ सूजन थी। वे निश्चित रूप से दूसरे वनडे में वापसी करेंगे। मैच डिटेल्स, दूसरा वनडे
तारीख: 9 फरवरी
जगह: बाराबाती स्टेडियम, कटक
टॉस: 1:00 PM, मैच स्टार्ट: 1:30 PM मैच जीतने के मामले में भारत आगे
भारत और इंग्लैंड के बीच 108 वनडे मैच हुए। इसमें भारत का पलड़ा भारी रहा। टीम ने 59 में इंग्लैंड को हराया, वहीं इंग्लिश टीम 44 मैच जीत सकी। विराट 14 हजार रन के करीब
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वनडे क्रिकेट में 14 हजार रन बनाने के करीब हैं। उनके अभी 295 मैच में 13906 रन हैं। सीरीज में 94 रन बनाते ही उनके 14 हजार रन पूरे हो जाएंगे। वे ऐसा करने वाले तीसरे ही प्लेयर होंगे। विराट से पहले सचिन तेंदुलकर और कुमार संगाकारा 14 हजार प्लस रन बना चुके हैं। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और बल्लेबाज विराट कोहली का इंग्लैंड के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है। विराट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एक्टिव बैटर हैं। विराट ने 36 मैच में 42 की औसत से 1340 रन बनाए हैं, वहीं रोहित ने करीब 49 की औसत से 724 रन बनाए हैं। हालांकि, पहले मैच में रोहित का बल्ला शांत ही रहा और वे 2 रन ही बना सके। जडेजा ने 42 विकेट लिए
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने 27 मैच में 42 विकेट चटकाए हैं। वहीं मोहम्मद शमी ने 16 मैच में 26 विकेट लिए हैं। रूट ने भारत के खिलाफ 739 रन बनाए
पहले मैच में 19 रन बनाने वाले जो रूट भारत के खिलाफ 22 मैच में करीब 44 की औसत से 739 रन बना चुके हैं। दूसरे नंबर पर जोस बटलर हैं। उनके नाम 24 मैचों में 487 रन हैं। उन्होंने पहले मैच में अर्धशतक लगाया था। रशीद की स्पिन पड़ सकती है भारी
भारत के खिलाफ स्पिनर आदिल रशीद का प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने 9 मैच में 11 विकेट लिए हैं। वहीं 150Kmph की स्पीड से बॉलिंग करने वाले मार्क वुड ने भी 8 विकेट लिए हैं। कटक की स्पिन फ्रेंडली पिच पर वे आज बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। टॉस का रोल और पिच रिपोर्ट
कटक की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार मानी जाती है। इस मैच में भी स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलने की पूरी उम्मीद है। बाराबाती स्टेडियम में अब तक 19 मैच हुए। पहले बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने 7, वहीं बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 12 मुकाबले जीते। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चुन सकती है। यहां फर्स्ट इनिंग का एवरेज स्कोर 226 रन है। स्टेडियम में आखिरी मैच 2019 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच ही खेला गया। जिसे भारत ने 4 विकेट से जीता था। वेदर अपडेट
कटक में रविवार को बारिश की आशंका बिल्कुल नहीं है। दूसरा वनडे भी डे-नाइट खेला जाएगा। इस दिन यहां का टेम्परेचर 33 डिग्री से कम और रात में 19 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और मोहम्मद शमी। इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और साकिब महमूद। कहां देख सकेंगे मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। वहीं ऑनलाइन डिज्नी हॉटस्टार ऐप पर मैच की स्ट्रीमिंग होगी। मैच से जुड़े लाइव अपडेट के लिए आप दैनिक भास्कर ऐप को फॉलो कर सकते हैं।
तारीख: 9 फरवरी
जगह: बाराबाती स्टेडियम, कटक
टॉस: 1:00 PM, मैच स्टार्ट: 1:30 PM मैच जीतने के मामले में भारत आगे
भारत और इंग्लैंड के बीच 108 वनडे मैच हुए। इसमें भारत का पलड़ा भारी रहा। टीम ने 59 में इंग्लैंड को हराया, वहीं इंग्लिश टीम 44 मैच जीत सकी। विराट 14 हजार रन के करीब
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वनडे क्रिकेट में 14 हजार रन बनाने के करीब हैं। उनके अभी 295 मैच में 13906 रन हैं। सीरीज में 94 रन बनाते ही उनके 14 हजार रन पूरे हो जाएंगे। वे ऐसा करने वाले तीसरे ही प्लेयर होंगे। विराट से पहले सचिन तेंदुलकर और कुमार संगाकारा 14 हजार प्लस रन बना चुके हैं। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और बल्लेबाज विराट कोहली का इंग्लैंड के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है। विराट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एक्टिव बैटर हैं। विराट ने 36 मैच में 42 की औसत से 1340 रन बनाए हैं, वहीं रोहित ने करीब 49 की औसत से 724 रन बनाए हैं। हालांकि, पहले मैच में रोहित का बल्ला शांत ही रहा और वे 2 रन ही बना सके। जडेजा ने 42 विकेट लिए
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने 27 मैच में 42 विकेट चटकाए हैं। वहीं मोहम्मद शमी ने 16 मैच में 26 विकेट लिए हैं। रूट ने भारत के खिलाफ 739 रन बनाए
पहले मैच में 19 रन बनाने वाले जो रूट भारत के खिलाफ 22 मैच में करीब 44 की औसत से 739 रन बना चुके हैं। दूसरे नंबर पर जोस बटलर हैं। उनके नाम 24 मैचों में 487 रन हैं। उन्होंने पहले मैच में अर्धशतक लगाया था। रशीद की स्पिन पड़ सकती है भारी
भारत के खिलाफ स्पिनर आदिल रशीद का प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने 9 मैच में 11 विकेट लिए हैं। वहीं 150Kmph की स्पीड से बॉलिंग करने वाले मार्क वुड ने भी 8 विकेट लिए हैं। कटक की स्पिन फ्रेंडली पिच पर वे आज बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। टॉस का रोल और पिच रिपोर्ट
कटक की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार मानी जाती है। इस मैच में भी स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलने की पूरी उम्मीद है। बाराबाती स्टेडियम में अब तक 19 मैच हुए। पहले बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने 7, वहीं बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 12 मुकाबले जीते। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चुन सकती है। यहां फर्स्ट इनिंग का एवरेज स्कोर 226 रन है। स्टेडियम में आखिरी मैच 2019 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच ही खेला गया। जिसे भारत ने 4 विकेट से जीता था। वेदर अपडेट
कटक में रविवार को बारिश की आशंका बिल्कुल नहीं है। दूसरा वनडे भी डे-नाइट खेला जाएगा। इस दिन यहां का टेम्परेचर 33 डिग्री से कम और रात में 19 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और मोहम्मद शमी। इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और साकिब महमूद। कहां देख सकेंगे मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। वहीं ऑनलाइन डिज्नी हॉटस्टार ऐप पर मैच की स्ट्रीमिंग होगी। मैच से जुड़े लाइव अपडेट के लिए आप दैनिक भास्कर ऐप को फॉलो कर सकते हैं।