IND vs ENG पहला टी-20, टॉस कुछ देर में:कोलकाता में दूसरी बार भिड़ेंगी दोनों टीमें, शमी की 14 महीने बाद वापसी

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाना है। टॉस कुछ देर बाद होगा। दोनों टीमें 13 साल बाद कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भिड़ेंगी। आखिरी बार यहां दोनों टीमों का मुकाबला साल 2011 में हुआ था, तब इंग्लैंड को 6 विकेट से जीत मिली थी। मैच डिटेल्स
तारीख- 22 जनवरी, 2025
जगह- ईडन गार्डन्स, कोलकाता
समय- टॉस- 6:30 PM, मैच स्टार्ट- 7:00 PM भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 54% मैच जीते
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी-20 मैच 2007 के वर्ल्ड कप में खेला गया था। 2007 से दोनों टीमों के बीच 24 टी-20 खेले गए। 54% यानी 13 में भारत और 11 में इंग्लैंड को जीत मिली। भारत में दोनों टीमों ने 11 मैच खेले, यहां भी टीम इंडिया आगे है। टीम ने 6 और इंग्लैंड ने 5 मैच जीते। इंग्लिश टीम ने भारत में इस फॉर्मेट की आखिरी सीरीज 14 साल पहले 2011 में जीती थी। वहीं अपने घर में इंग्लैंड को आखिरी सफलता 2014 में मिली थी। दोनों बार भारत के कप्तान एमएस धोनी थे। इसके बाद दोनों टीमों ने 4 टी-20 सीरीज खेलीं, सभी भारत ने जीतीं। शमी की वापसी
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की इस मैच से वापसी हो सकती है। वे 2023 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के 14 महीने बाद इंटरनेशनल मैच खेलेंगे। उन्होंने 19 नवंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मैच खेला था। _________________________________________________________________ यह खबर भी पढ़ें… पहले टी-20 के लिए इंग्लिश टीम का ऐलान:कप्तान बटलर की प्लेइंग-XI में 4 तेज गेंदबाज शामिल; 22 जनवरी को भारत से मुकाबला इंग्लैंड ने भारत के ख‍िलाफ पहले टी-20 मैच के ल‍िए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। पूरी खबर पढ़ें…