IND vs SA दूसरा टी-20, टॉस कुछ देर में:सेंट जॉर्ज पार्क में दूसरी बार भिड़ेंगी दोनों टीमें; भारत 1-0 से आगे

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज गकेबेरहा में खेला जाएगा। सेंट जॉर्ज पार्क क्रिकेट स्टेडियम में मैच इंडियन टाइम रात 7:30 बजे से शुरू होगा, टॉस कुछ देर में होगा। भारत ने पहला मैच 61 रन से जीता था। टीम चार मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। सेंट जॉर्ज पार्क में दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले पिछले साल दिसंबर में सामना हुआ था। तब साउथ अफ्रीका को 5 विकेट से जीत मिली थी। यहां पिछले 12 साल से साउथ अफ्रीका की टीम कोई मैच नहीं हारी है। आखिरी हार उन्हें यहां वेस्टइंडीज से 2007 में मिली थी। भारत टी-20 में साउथ अफ्रीका पर भारी
दोनों के बीच अब तक 28 टी-20 मैच खेले गए हैं। इसमें भारत 16 और साउथ अफ्रीका 11 मैच जीता है। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा। पिछली बार भारत ने 2023 में टी-20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा किया था, जहां दोनों टीमों ने 1-1 से ड्रॉ खेला था, जबकि एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। दोनों के बीच अब तक 9 टी-20 सीरीज खेली गईं, जिसमें भारत ने 4 और साउथ अफ्रीका ने 2 जीती। जबकि 3 सीरीज ड्रॉ रहीं। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 भारत : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और आवेश खान। साउथ अफ्रीका : ऐडन मार्करम (कप्तान), रायन रिकेलटन (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, पैट्रिक क्रूगर, मार्को यानसन, एंडिले सिमेलेन, जेराल्ड कूट्जी, केशव महाराज और काबायोम्जी पीटर।