IPL ऑक्शन में नहीं बिके शार्दूल ने दिखाया जौहर:लखनऊ ने हैदराबाद को हराया, रिप्लेसमेंट खिलाड़ी शार्दूल बने प्लेयर ऑफ द मैच

लखनऊ सुपरजायंट्स ने IPL-2025 में पहली जीत दर्ज की। टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराया। राजीव गांधी स्टेडियम की बैटिंग पिच पर LSG से शार्दूल ठाकुर ने 4 विकेट लिए। वहीं निकोलस पूरन ने 26 गेंद पर 70 रन बनाए। गुरुवार को हैदराबाद में LSG ने बॉलिंग चुनी। SRH ने 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए। ट्रैविस हेड ने 47 और अनिकेत वर्मा ने 36 रन बनाए। लखनऊ ने 16.1 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। मिचेल मार्श ने 52 रन बनाए। हैदराबाद से पैट कमिंस ने 2 विकेट लिए। पढ़ें मैच अपडेट्स… 5 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस… 1. प्लेयर ऑफ द मैच बैटिंग पिच पर नई गेंद से बॉलिंग करने उतरे शार्दूल ठाकुर ने पावरप्ले में 2 विकेट लिए। उन्होंने डेथ ओवर्स में रन नहीं खर्च किए और हैदराबाद के बैटर्स पर दबाव बनाया। उन्होंने महज 34 रन दिए और 4 विकेट लिए। अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, अभिनव मनोहर और मोहम्मद शमी उनकी गेंदों पर आउट हुए। शार्दूल बोले मैं अपने प्लान के साथ बॉलिंग कर रहा था। अगर मैं IPL में रिप्लेसमेंट नहीं बनता तो इंग्लैंड जाकर काउंटी क्रिकेट खेलता। रणजी खेलते हुए जहीर खान ने मुझे फोन किया, उन्होंने कहा कि रिप्लेसमेंट बनकर तुम्हें हम ले सकते हैं। उसी दिन मैंने IPL की तैयारी शुरू कर दी। ऑक्शन में नहीं चुना गया तो दुखी था, लेकिन क्रिकेट में ये सब होता रहता है। 2. जीत के हीरो 3. फाइटर ऑफ द मैच सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने बैटिंग पिच पर 2 विकेट लिए। उन्होंने ही खतरनाक दिख रहे निकोलस पूरन को LBW किया। फिर फिफ्टी लगा चुके मिचेल मार्श को भी कैच कराया। हालांकि, उन्हें दूसरे एंड से किसी का साथ नहीं मिला, इसलिए टीम 17वें ओवर में ही हार गई। 4. टर्निंग पॉइंट हैदराबाद की बैटिंग पिच पर लखनऊ के गेंदबाजों ने कसी हुई बॉलिंग की। शार्दूल ने पावरप्ले के तीसरे ही ओवर में 2 बड़े विकेट निकाल दिए। उन्होंने अभिषेक शर्मा और ईशान किशन को पवेलियन भेज दिया। डेथ ओवर्स में प्रिंस यादव ने भी उनका बखूबी साथ दिया। इन्हीं दोनों की बॉलिंग ने हैदराबाद को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया। 5. किसने क्या कहा? सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा पिच पहली पारी में आसान नहीं थी, हम 200 से ज्यादा बनाना चाह रहे थे। स्कोर कम रहा, लेकिन लखनऊ ने बेहतरीन बैटिंग की। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। हम चाह रहे थे कि कोई एक बैटर आखिर तक टिके, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हम देखेंगे कि गलती कहां हुई, उन पर काम करेंगे और आगे के मैचों में कमबैक करेंगे। 18 गेंद पर फिफ्टी लगाने वाले निकोलस पूरन बोले मैं छक्के मारने की प्लानिंग नहीं करता। मैं बस सिचुएशन के हिसाब से अपना बेस्ट देता हूं। पिच बैटिंग के लिए अच्छी थी, मैं अपने टैलेंट से खुश हूं। मुझे खुशी है कि अपनी मेहनत का फल मिल रहा है। टूर्नामेंट लंबा है और मार्श के प्रदर्शन से खुश हूं। हमारी लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन की पार्टनरशिप अच्छी रही। लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा मैच जीतकर खुश हूं, लेकिन एक टीम के रूप में हम प्रोसेस पर ज्यादा फोकस करते हैं। जीतने के बाद जोश को कंट्रोल करना होता है, इसी तरह हार के बाद बहुत ज्यादा दबाव भी नहीं झेलना चाहिए। प्रिंस और शार्दूल की बॉलिंग से खुश हूं। पूरन और मार्श ने अच्छी बैटिंग की। __________________ मैच की यह खबर भी पढ़ें… लखनऊ ने अपना दूसरा हाईएस्ट पावरप्ले स्कोर बनाया:हर्षल ने डाइविंग कैच लपका, क्लासन नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रनआउट; मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने IPL-18 के 7वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 5 विकेट से हरा दिया। राजीव गांधी स्टेडियम में SRH ने पहले बैटिंग करते हुए LSG को 191 रन का टारगेट दिया। शार्दूल ठाकुर ने 4 विकेट लिए। पूरी खबर