IPL की ओपनिंग सेरेमनी शाम 6:00 बजे से:दिशा पाटनी, श्रेया घोषाल और करण ओजला परफॉर्म करेंगे; शाहरुख भी रहेंगे

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज आज से हो रहा है। शाम 6 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी होगी। इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी, सिंगर श्रेया घोषा और पंजाबी सिंगर करण ओजला परफॉर्म करेंगे। IPL ने अपने सोशल प्लेटफार्म X पर पोस्ट पर इसकी पुष्टी की है। वहीं अरिजीत सिंह, श्रद्धा कपूर और वरुण धवन भी परफॉर्म कर सकते हैं। समारोह में शाहरुख खान और सलमान खान के पहुंचने की भी उम्मीद है। शाहरुख अपनी टीम को सपोर्ट करेंगे, जबकि सलमान अपनी फिल्म सिकंदर के प्रमोशन के लिए आ सकते हैं। हालांकि, कुछ नामों की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। ये सितारे भी मौजूद रह सकते हैं IPL ने X पोस्ट में 3 नाम का ऐलान किया KKR-RCB के बीच ओपनिंग मैच होगा
ओपनिंग सेरेमनी के बाद IPL का ओपनिंग मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला KKR और RCB के बीच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। कोलकाता की कप्तानी अजिंक्य रहाणे और बेंगलुरु की कप्तान रजत पाटीदार कर रहे हैं। —————————————- IPL से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… IPL के मैदानों की कहानी- 13 होमग्राउंड पर खेलेंगी 10 टीमें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन की शुरुआत आज से होने जा रही है। इस बार 10 टीमें 13 वेन्यू पर अपने मैच खेलेंगी। 7 टीमों का एक-एक होमग्राउंड है, जबकि 3 ने दूसरा होमग्राउंड भी चुना है। 3 सेकेंड चॉइस वेन्यू पर 7 मैच खेले जाएंगे। इससे पहले के 17 सीजन में 12 ग्राउंड ऐसे भी रहे। जहां पहले IPL मैच होते थे, लेकिन अब मेजबानी नहीं मिलती। पढ़ें पूरी खबर