IPL-18 के 37वें मैच में पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 158 रन का टारगेट दिया है। मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को पहले मैच में पंजाब किंग्स ने 20 ओवर के बाद 6 विकेट खोकर 157 रन बनाए। बेंगलुरु ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। पंजाब से प्रभसिमरन सिंह ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। बेंगलुरु से सुयश शर्मा और क्रुणाल पंड्या को 2-2 विकेट मिले। रोमारियो शेफर्ड ने कप्तान श्रेयस अय्यर को 6 रन पर आउट किया। दिन के दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा। मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। पंजाब-बेंगलुरु मैच का स्कोरकार्ड दोनों टीमों की प्लेइंग-11पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, नेहाल वधेरा, मार्कस स्टोयनिस, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), शशांक सिंह, मार्को यानसन, अर्शदीप सिंह, जैवियर बार्टलेट, युजवेंद्र चहल। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार (कप्तान), फिल सॉल्ट, विराट कोहली, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल।