IPL में आज का दूसरा मैच CSK vs MI:मुंबई ने चेन्नई को 54% मुकाबले हराए; चेपॉक में बारिश की 80% संभावना

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में आज डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जाएगा। दिन का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच होगा। मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम, चेपॉक स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। इस मुकाबले को सीजन का ‘एल-क्लासिको’ भी कहा जाता है। दिन के पहले मुकाबले में दोपहर 3:30 बजे से सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना हैदराबाद में राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा। पढ़ें मैच की खबर… मैच डिटेल्स, तीसरा मैच
CSK vs MI
तारीख: 23 मार्च
स्टेडियम: एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक, चेन्नई
टाइम: टॉस- 7:00 PM, मैच स्टार्ट- 7:30 PM MI vs CSK के बीच मैच कहलाता है एल-क्लासिको
MI और CSK के बीच IPL मुकाबले को ‘एल-क्लासिको’ कहा जाता है। इस सीजन दोनों के बीच 2 मैच होगा। ‘एल क्लासिको’ शब्द का इस्तेमाल फुटबॉल में एफसी बार्सिलोना और रियल मैड्रिड के बीच मुकाबले के लिए किया जाता है। दोनों दुनिया और स्पेन की सबसे बड़ी क्लब टीमें हैं, इसीलिए इनके बीच मैच को एल-क्लासिको कहते हैं। इसका मतलब होता है, क्लासिक मैच। क्रिकेट में CSK और MI 2 सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी टीमें हैं। दोनों के बीच ऐतिहासिक राइवलरी को दिखाने के लिए ही इस टर्म को यूज किया जाता है। जब IPL में मुंबई और चेन्नई आमने-सामने होती हैं तो मुकाबला भी काफी टक्कर का होता है। इसे फैंस ने ही एल-क्लासिको का नाम दिया। दोनों टीमें 5-5 टाइटल जीतकर लीग की सबसे सफल टीमें हैं। मुंबई ने फाइनल में 3 बार CSK को हराया। वहीं CSK ने 2010 में अपना पहला खिताब मुंबई को ही हराकर जीता था। मुंबई ने जीते हैं ज्यादा मैच
चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच IPL में अब तक कुल 37 मुकाबले खेले गए, 20 में मुंबई और 17 में चेन्नई की टीम ने बाजी मारी। मुंबई का पलड़ा चेन्नई के खिलाफ भारी जरूर है, लेकिन पिछले तीनों मैच चेन्नई के नाम रहे। चेन्नई के होम ग्राउंड पर मुंबई हावी रही है। यहां दोनों टीमें 9 बार आमने-सामने हो चुकी हैं। 6 बार मुंबई और 3 बार चेन्नई को जीत मिली। मुंबई का टॉप ऑर्डर बेहद मजबूत
इंडिया के इंटरनेशनल प्लेयर होने से मुंबई इंडियंस का टॉप ऑर्डर बेहद मजबूत है। बोल्ट और चाहर पेस बॉलिंग को मजबूत बना रहे हैं। मिचेल सैंटनर और मुजीब उर-रहमान जैसे टॉप क्लास स्पिनर भी मौजूद हैं, जो चेपॉक की स्पिन पिच पर खतरनाक साबित हो सकते हैं। चेन्नई का स्पिन डिपार्टमेंट शानदार
टीम ने पुराने प्लेयर्स खरीदकर अपनी कोर मजबूत की। डेवोन कॉन्वे, रचिन रविंद्र, रविचंद्रन अश्विन और सैम करन जैसे प्लेयर्स हैं। नूर अहमद, रवींद्र जडेजा और अश्विन स्पिन डिपार्टमेंट को बेहद मजबूत बना रहे हैं। टीम ने 9 ऑलराउंडर्स खरीदे। टीम का बैकअप भी स्ट्रॉन्ग है। सूर्यकुमार MI की कप्तानी करेंगे
इस मैच में मुंबई की कप्तानी हार्दिक पंड्या की जगह सूर्यकुमार यादव करेंगे। हार्दिक पर एक मैच का बैन लगा हुआ है। यह बैन पिछले सीजन MI के आखिरी मैच में स्लो ओवर रेट के कारण लगा था। इसे सीजन में मुंबई के पहले मैच में लागू किया गया। हालांकि, अगले मुकाबले से पंड्या फिर टीम की कमान संभाल लेंगे। वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से लीग के शुरुआती मैच नहीं खेलेंगे। पिच रिपोर्ट
चेन्नई के MA चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होती आई है। यहां बैटिंग करना थोड़ा मुश्किल है। यहां अब तक 85 IPL मैच खेले गए। 49 मैच पहले बैटिंग करने वाली और 36 मैच चेज करने वाली टीमों ने जीते। यहां का हाईएस्ट टीम स्कोर 246/5 है, जो होम टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने 2010 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बनाया था। बारिश डाल सकती है खलल
आज चेन्नई और मुंबई मैच में बारिश खलल डाल सकती है। चेन्नई में आज 80% बारिश की आशंका है। वहीं, तापमान 27 से 33 डिग्री रहने की उम्मीद है। पॉसिबल प्लेइंग-12
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), डेवोन कॉन्वे/रचिन रवींद्र, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, सैम करन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, खलील अहमद, नूर अहमद और मथीश पथिराना। मुंबई इंडियंस: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ​​​​​​रोहित शर्मा, विल जैक्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, रॉबिन मिंज (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान, ट्रेंट बोल्ट और कर्ण शर्मा। कहां देख सकेंगे मैच?
मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर होगी। वहीं, TV पर ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स 18 चैनलों पर भी किया जाएगा।