IPL में आज धोनी बनाम कोहली:चेपॉक की स्पिन फ्रेंडली पिच पर CSK-RCB के बीच मुकाबला, 34 में से 22 मैच चेन्नई ने जीते

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 8वें मैच में आज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना होगा। मैच चेन्नई के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन दोनों टीमों का यह दूसरा मैच होगा। चेन्नई ने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस और बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया था। पिछले सीजन चेन्नई को हराकर बेंगलुरु प्लेऑफ में पहुंची थी। यह मुकाबला काफी शानदार रहा था। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला मुकाबला था। बेंगलुरु को अंतिम-4 में क्वालिफाई करने के लिए चेन्नई को कम से कम 18 रन से हराना था। वहीं चेन्नई 18 से कम रन के अंतर से हारने पर प्लेऑफ में अपनी जगह बना लेती। अपने होम ग्राउंड पर RCB ने 27 रनों से जीत दर्ज कर अगले राउंड में जगह बनाई थी। मैच डिटेल्स, आठवां मैच
CSK vs RCB
तारीख: 28 मार्च
स्टेडियम: एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक, चेन्नई
टाइम: टॉस- 7:00 PM, मैच स्टार्ट- 7:30 PM हेड टु हेड में चेन्नई आगे
हेड टु हेड में चेन्नई, बेंगलुरु पर भारी है। दोनों के बीच अब तक 34 IPL मैच खेले गए हैं। इनमें से 22 मैच में चेन्नई और 11 में बेंगलुरु ने जीत दर्ज की। एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका। वहीं, दोनों टीमें एमए चिदंबरम स्टेडियम में 9 बार भिड़ीं हैं, 8 में चेन्नई और महज 1 में बेंगलुरु को जीत मिली। यह जीत 2008 में आई थी। नूर CSK के टॉप विकेट टेकर
चेन्नई ने पिछले मैच में मुंबई को हराया था। इस लो-स्कोरिंग मुकाबले में स्पिनर नूर अहमद ने 4 विकेट लिए थे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। नूर के अलावा जडेजा और अश्विन स्पिन डिपार्टमेंट को बेहद मजबूत बना रहे हैं। बैटिंग में रचिन रवींद्र ने नाबाद 65 रन की पारी खेली थी। RCB के दोनों ओपनर्स ने पिछले मैच में अर्धशतक लगाए थे
RCB के लिए पिछले मैच में दोनों ओपनर्स ने अर्धशतक लगाए थे। विराट कोहली ने नाबाद 59 और फिल सॉल्ट ने 56 रन बनाए थे। टीम में लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा और क्रुणाल पंड्या जैसे टी-20 स्पेशलिस्ट हैं। क्रुणाल पंड्या टीम के टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने पिछले मैच में KKR के खिलाफ 3 विकेट लिए थे और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे। पिच रिपोर्ट
MA चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिन-फ्रेंडली है। यहां बैटिंग करना थोड़ा मुश्किल है। यहां अब तक 86 IPL मैच खेले गए। 49 मैच पहले बैटिंग करने वाली और 37 मैच चेज करने वाली टीमों ने जीते। यहां का हाईएस्ट टीम स्कोर 246/5 है, जो होम टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने 2010 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बनाया था। वेदर रिपोर्ट
आज चेन्नई का मौसम काफी गर्म रहेगा। पूरे दिन तेज धूप रहेगी और बारिश की बिल्कुल भी संभावना नहीं है। तापमान 26 से 36 डिग्री रहने की उम्मीद है। पॉसिबल प्लेइंग-12
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, सैम करन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस और खलील अहमद। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : रजत पाटीदार (कप्तान), फिल सॉल्ट, विराट कोहली, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल और देवदत्त पडिक्कल।। _________________ IPL की यह खबर भी पढ़ें… IPL ऑक्शन में नहीं बिके शार्दूल ने दिखाया जौहर:लखनऊ ने हैदराबाद को हराया, रिप्लेसमेंट खिलाड़ी शार्दूल बने प्लेयर ऑफ द मैच लखनऊ सुपरजायंट्स ने IPL-2025 में पहली जीत दर्ज की। टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराया। राजीव गांधी स्टेडियम की बैटिंग पिच पर LSG से शार्दूल ठाकुर ने 4 विकेट लिए। वहीं निकोलस पूरन ने 26 गेंद पर 70 रन बनाए। पूरी खबर