IPL में आज GT vs MI:दोनों टीमों का अहमदाबाद में चौथी बार होगा सामना, यहां मुंबई को पहली जीत की तलाश

IPL 2025 के 9वें मुकाबले में आज 2022 की चैंपियन गुजरात टाइटंस और 5 बार की विजेता मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुंबई से हार्दिक पंड्या वापसी करेंगे। वह पहला मैच बैन होने के कारण नहीं खेले थे। 2022 में हार्दिक की ही कप्तानी में GT चैंपियन बनी थी। इस सीजन गुजरात ने अपना पहला मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था, जहां उन्हें 11 रन हार मिली थी। वहीं, मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में दोनों टीमें इस मैच को जीतकर मौजूदा सीजन में अपना खाता खोलना चाहेंगी। मैच डिटेल्स, नौवां मैच GT vs MI तारीख: 29 मार्च स्टेडियम: नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद टाइम: टॉस- 7:00 PM, मैच स्टार्ट- 7:30 PM मुंबई पर भारी गुजरात गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीम IPL में अब तक 5 बार आमने-सामने हुई हैं। उसमें से 3 मैचों में गुजरात को जीत मिली है, वहीं 2 बार मुंबई इंडियंस ने बाजी मारी है। IPL 2024 में दोनों टीमों के बीच एक मैच खेला गया था। इस मैच में GT ने MI को 6 रन से हराया था। साई सुदर्शन ने पिछले मैच में 74 रन बनाए थे गुजरात के लिए पिछले मैच में साई सुदर्शन ने 74 रन बनाए थे। आर साई किशोर ने 3 विकेट झटके थे। हालांकि वे दोनों अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। टीम में जोस बटलर के होने से टॉप ऑर्डर बेहद मजबूत है। मजबूत विकेटकीपिंग ऑप्शन भी है। फिनिशिंग में शेरफन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, तेवतिया, राशिद और ग्लेन फिलिप्स हैं। पिछले मैच में मुंबई का बैटिंग ऑर्डर फेल रहा चेन्नई के खिलाफ मैच में मुंबई के लिए कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका था। टीम में इंडिया के इंटरनेशनल प्लेयर होने से टॉप ऑर्डर बेहद मजबूत है। बोल्ट और चाहर पेस बॉलिंग को मजबूत बना रहे। सैंटनर, मुजीब जैसे टॉप स्पिनर भी मौजूद हैं। तिलक वर्मा पिछले मैच के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 31 रन बनाए थे। IPL डेब्यू करने वाले विग्नेश पुथुर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए थे। पिच रिपोर्ट
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली है। यहां अब तक IPL के 36 मैच खेले गए हैं। 16 मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीम और 20 में चेज करने वाली टीम को जीत मिली। यहां का हाईएस्ट टीम स्कोर 243/5 है, जो पंजाब किंग्स ने इसी सीजन गुजरात के खिलाफ बनाया था। यह मुकाबला पंजाब ने 11 रन से जीता था। वेदर कंडीशन
अहमदाबाद में शनिवार का मौसम काफी गर्म रहेगा। धूप भी काफी तेज रहेगी। बारिश की बिल्कुल संभावना नहीं है। मैच वाले दिन यहां का तापमान 20 से 38 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-12
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), ​​​​​​साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, आर साई किशोर, अरशद खान/ईशांत शर्मा, राशिद खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा, ग्लेन फिलिप्स। मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ​​​​​​रोहित शर्मा, विल जैक्स, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, नमन धीर, रॉबिन मिंज (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथुर। __________________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… चेपॉक में 17 साल बाद RCB ने CSK को हराया:धोनी ने 0.16 सेकेंड में स्टंपिंग की, रजत पाटीदार के 3 कैच छूटे; रिकॉर्ड-मोमेंट्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 17 साल बाद चेन्नई सुपर किंग्स को उन्हीं के होमग्राउंड चेपॉक में हराया। टीम को 2008 में आखिरी जीत मिली थी। RCB ने शुक्रवार को 196 रन बनाए, जवाब में CSK 146 रन ही बना सकी। बेंगलुरु ने 50 रन से मैच जीत लिया। पूरी खबर