IPL में आज PBKS vs SRH मैच:पंजाब ने हैदराबाद के खिलाफ 66% मुकाबले जीते, दोनों के 4-4 पॉइंट्स; पॉसिबल प्लेइंग-11

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में आज पंजाब किंग्स (PBKS) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मुकाबला होगा। मैच मोहाली के महाराजा यादवेन्द्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7 बजे होगा। पंजाब ने हैदराबाद के खिलाफ IPL में 66% मैच जीते हैं। दोनों टीमों ने 17वें सीजन में अब तक 2-2 मैच जीते हैं, दोनों को ही 2-2 मैचों में हार भी मिली हैं। दोनों टीमों के 4-4 पॉइंट्स हैं, SRH पॉइंट्स टेबल में 5वें और PBKS छठे नंबर पर है। हेड टु हेड में पंजाब आगे
IPL में दोनों टीमों के बीच अब तक 21 मैच खेले गए। इनमें पंजाब ने 14 और हैदराबाद ने 7 मैच जीते, यानी हैदराबाद के खिलाफ PBKS ने 66 फीसदी मैच जीते। दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला हैदराबाद में 2023 में हुआ था, तब SRH को 8 विकेट से जीत मिली थी। वहीं, मोहाली में आखिरी बार दोनों टीमें साल 2019 में भिड़ी थीं, यहां पंजाब ने 6 विकेट से मैच जीता था। क्लासन SRH के टॉप स्कोरर
SRH के बल्लेबाजों ने इस साल बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, हेनरिक क्लासन और ऐडन मार्करम जैसे खिलाड़ियों ने लगातार गेंदबाजों पर आक्रमण किया, जिससे टीम को बेहतरीन शुरुआत मिली। हेनरिक क्लासन टीम के टॉप बैटर हैं। 4 मैचों में उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं, गेंदबाजी में टी नटराजन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए हैं। दूसरी ओर जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे और भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ी इस साल थोड़े महंगे साबित हुए हैं। पंजाब में धवन टॉप स्कोरर, बाकी बैटर्स का प्रदर्शन निराशाजनक
पंजाब के पास शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियम लिविंगस्टन जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं। लेकिन कप्तान धवन के अलावा अब तक कोई भी बैटर लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। पंजाब को उम्मीद होगी कि उनके भारतीय खिलाड़ी प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा अनकैप्ड शशांक सिंह की तरह जिम्मेदारी लेकर बड़ी पारी खेलें। गेंदबाजी पंजाब के लिए भी चिंता का विषय बनी है। पंजाब को डेथ ओवरों में संघर्ष करना पड़ा, टीम के टॉप विकेट टेकर 6 सफलताओं के साथ कगिसो रबाडा हैं। पिच रिपोर्ट
मोहाली के नए मैदान में दूसरा IPL मुकाबला ही खेला जा रहा है। इससे पहले यहां PBKS का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से हुआ। तब पंजाब ने 175 का टारगेट 20वें ओवर में हासिल किया था। यहां सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के मैच भी खेले गए। जिनमें औसत स्कोर 174 रन ही रहा। पिच धीमी रहने की उम्मीद है, ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग भी चुन सकती है। वेदर रिपोर्ट
मौसम साफ रहेगा, तापमान 32 से 33 डिग्री के बीच रहेगा। बारिश की कोई संभावना नहीं है। पॉसिबल प्लेइंग इलेवन पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।
इम्पैक्ट प्लेयर – राहुल चाहर, लियम लिविंगस्टन और सिकंदर रजा। सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ऐडन मार्कराम, शाहबाज अहमद, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नितिश कुमार रेड्डी, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और मयंक मार्कंडे।
इम्पैक्ट प्लेयर- जयदेव उनादकट, मयंक अग्रवाल।