IPL में कोलकाता Vs चेन्नई मैच, टॉस थोड़ी देर में:सीजन में दूसरी बार सामना होगा, ईडन गार्डन्स में चेन्नई को 2018 से नहीं हरा सकी कोलकाता

IPL 2025 का 57वां मैच कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच होगा। मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। चेन्नई के खिलाफ कोलकाता को यहां आखिरी जीत 2018 में मिली थी। इस सीजन में दोनों टीमें दूसरी आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में कोलकाता ने चेन्नई को 8 विकेट से हराया था। डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता का इस सीजन प्रदर्शन खास नहीं रहा है। टीम ने 11 मैचों में से 5 मैच जीते और 5 हारे हैं जबकि एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। टीम के 11 पॉइंट्स हैं। कोलकाता को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए तीन मैचों में से कम से कम दो जीतने की जरूरत है। दूसरी ओर, चेन्नई प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है। टीम के 11 मैचों में 2 जीत के साथ 4 पॉइंट्स हैं। पॉसिबल प्लेइंग-12 कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सुनील नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, मोईन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा। चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुड्‌डा, खलील अहमद, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, अंशुल कंबोज।