IPL में दिल्ली Vs कोलकाता मैच, टॉस थोड़ी देर में:दिल्ली में 8 साल से नहीं जीती कोलकाता, इस सीजन में पहली बार सामना

इंडियन प्रीमियर लीग-2025 के 48वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) से होगा। मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें इस सीजन में पहली बार आमने-सामने होंगी। अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमें 11 बार एक-दूसरे के खिलाफ खेली हैं। 5 मैच दिल्ली ने और 5 ही कोलकाता ने जीते। जबकि एक मैच बारिश की वजह से रद्द रहा। कोलकाता 8 साल से यहां नहीं जीती है। टीम को आखिरी जीत 2017 सीजन में मिली थी। इसके बाद 3 मैच खेले गए, सभी दिल्ली ने जीते। दिल्ली कैपिटल्स IPL 2025 में अभी तक 9 मैच में 6 में जीत दर्ज की है और 12 पॉइट्स के साथ पॉइट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। कोलकाता नाइट राइडर्स के 9 मैच में 7 अंक है और वह 7वें पायदान पर है। मैच डिटेल्स, 48वां मैच
DC vs KKR
तारीख- 29 अप्रैल
स्टेडियम- अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
टाइम: टॉस- 7:00 PM, मैच स्टार्ट – 7:30 PM हेड टु हेड में 16-18 का अंतर IPL में दिल्ली और कोलकाता का एक-दूसरे के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड मिला-जुला है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 35 मैच खेले गए। कोलकाता को 18 में और दिल्ली को 16 मैचों में जीत मिली। वहीं, एक मैच रद्द रहा। केएल राहुल इस सीजन 3 अर्धशतक लगा चुके दिल्ली के टॉप ऑर्डर बैटर केएल राहुल टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। राहुल ने पिछले 8 मुकाबलों में 146.18 की स्ट्राइक रेट से 364 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 3 अर्धशतक लगाए हैं। दूसरे नंबर पर अभिषेक पोरेल हैं। पोरेल के बल्ले से पिछले 9 मैच में 153.33 की स्ट्राइक रेट से 253 रन निकले हैं। कुलदीप ने पिछले 9 मैच में 12 विकेट झटके हैं। कुलदीप टीम को टॉप विकेट टेकर हैं। अजिंक्य रहाणे कोलकाता के टॉप स्कोरर कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे टीम के टॉप स्कोरर हैं। रहाणे ने इस सीजन अब तक खेले 9 मैचों में 271 रन बनाए हैं। वरुण चक्रवर्ती 9 मैचों में 11 विकेट लेकर टीम के विए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। पिच रिपोर्ट
अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए बेहतरीन होगी। यहां IPL में अब तक कुल 92 मुकाबले खेले गए। इसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 44 मैच तो चेज करने वाली टीम ने 47 मुकाबले जीते। एक मुकाबला बेनतीजा भी रहा। इस स्टेडियम का हाईएस्ट टीम स्कोर 266/7 है, जो पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बनाया था। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-12
दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), फाफ-डु-प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार और दुष्मंथा चमीरा, आशुतोष शर्मा। कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सुनील नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रोवमन पॉवेल, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, चेतन साकरिया और वरुण चक्रवर्ती, अंगकृष रघुवंशी।