IPL में CSK vs MI:मुंबई का टॉप ऑर्डर पवेलियन लौटा, सूर्या-तिलक ने टीम को संभाला; खलील अहमद को 2 विकेट

IPL में आज का दूसरा मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में CSK ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। मुंबई की कप्तानी हार्दिक पंड्या की जगह सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं। मुंबई ने 9 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए हैं। सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा पिच पर हैं। रविचंद्रन अश्विन ने अपने पहले ही ओवर में विल जैक्स को कैच आउट करा दिया। खलील अहमद 2 विकेट ले चुके हैं। रोहित शर्मा खाता खोले बगैर और रायन रिकेलटन 13 रन बनाकर आउट हुए। मैच का स्कोरकार्ड रविवार के पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से हराया। पढ़ें मैच की खबर…