IPL में CSK vs SRH:हैदराबाद ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी, चेपॉक में अब तक चेन्नई के खिलाफ नहीं जीती टीम

IPL 2025 में आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। हैदराबाद ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया है। मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। आज दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला मैच है। इस मैच में जो भी टीम हारेगी उसके प्‍लेऑफ में पहुंचने की उम्‍मीदें खत्‍म हो जाएंगी। CSK अब तक 8 में से 6 मैच हारकर 4 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है। वहीं, SRH 8 में से 6 मैच हारकर चार अंक के साथ 9वें पायदान पर है। अब ये देखना दिलचस्‍प होगा कि कौन सी टीम बाहर होती है। पॉसिबल प्लेइंग-12
चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शेख रशीद, रचिन रवींद्र, आयुष म्हात्रे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, जैमी ओवर्टन, खलील अहमद, नूर अहमद, मथीश पथिराना, शिवम दुबे, आर अश्विन। सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा, मोहम्मद शमी।