IPL में रविवार का दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जा रहा है। अरुण जेटली स्टेडियम में RCB ने बॉलिंग चुनी। टीम से जैकब बेथेल ने डेब्यू किया। दिल्ली में फाफ डु प्लेसिस की वापसी हुई। दिल्ली कैपिटल्स ने 16.2 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 118 रन बना लिए हैं। टीम से ट्रिस्टन स्टब्स और इम्पैक्ट प्लेयर आशुतोष शर्मा पिच पर हैं। भुवनेश्वर कुमार ने केएल राहुल को कैच कराया। जोश हेजलवुड ने अक्षर पटेल को बोल्ड किया। क्रुणाल पंड्या ने फाफ डु प्लेसिस को कैच कराया। यश दयाल ने करुण नायर को कैच कराया। जोश हेजलवुड ने चौथे ओवर में अभिषेक पोरेल को कॉट बिहाइंड कराया। मैच का स्कोरकार्ड