IPL में PBKS Vs RR मैच:राजस्थान का तीसरा विकेट गिरा, यानसन ने नीतीश राणा को आउट किया

IPL-2025 का 18वां मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम मुल्लांपुर में खेला जा रहा है। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है। राजस्थान ने 18 ओवर में तीन विकेट पर 177 रन बना लिए हैं। रियान पराग और शिमरोन हेटमायर क्रीज पर हैं। नीतीश राणा 12 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मार्को यानसन ने ग्लेन मैक्सवेल के हाथों कैच कराया। लॉकी फर्ग्यूसन ने यशस्वी जायसवाल (67 रन) और कप्तान संजू सैमसन (38 रन) को आउट किया। दिन के पहले मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 25 रन से हरा दिया। पंजाब-राजस्थान मैच का स्कोरबोर्ड दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), नेहाल वधेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोयनिस, सूर्यांश शेडगे, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को यानसन, युजवेंद्र चहल, लॉकी फर्ग्यूसन, अर्शदीप सिंह।
इम्पैक्ट प्लेयर्स (PBKS): प्रियांश आर्या, हरप्रीत ब्रार, प्रवीण दुबे, विष्णु विनोद, विजयकुमार वैशाख। राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वनिंदू हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, युद्धवीर सिंह, संदीप शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स (RR): कुणाल राठौर, शुभम दुबे, फजलहक फारुकी, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल।