IPL में SRH vs MI, टॉस कुछ देर बाद:रोहित-सूर्या पर नजरें; प्लेऑफ में बने रहने के लिए दोनों टीमों को जीत चाहिए

IPL का 41वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जा रहा है। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में टॉस कुछ देर बाद होगा। मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा। दोनों टीमें सीजन में दूसरी बार भिड़ रही हैं, पिछला मैच मुंबई ने जीता था। इस सीजन MI ने 8 मैच खेले हैं, जिसमें अब तक 4 मैच जीते हैं और इतने में ही हार झेली है। वहीं SRH ने 7 मुकाबले खेले हैं जिसमें सिर्फ 2 मुकाबले जीते हैं और 5 में हार का सामना किया है। मुंबई पॉइंट्स टेबल में छठे और हैदराबाद 9वें स्थान पर है। प्लेऑफ के लिहाज से हैदराबाद के लिए यह महत्वपूर्ण मैच है।