IPL 2025 17 मई से फिर शुरू होगा। 6 वेन्यू पर लीग स्टेज के बचे हुए 13 मैच होंगे। प्लेऑफ स्टेज 29 मई से खेला जाएगा, 3 जून को फाइनल होगा। BCCI ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर यह जानकारी दी। पाकिस्तान के साथ तनाव के कारण 9 मई को IPL सस्पेंड करना पड़ा था। BCCI ने टूर्नामेंट को रोकते हुए कहा था कि देश इस समय युद्ध की स्थिति में है। ऐसे में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन ठीक नहीं। बेंगलुरु-कोलकाता मैच से होगी शुरुआत 17 मई को RCB और KKR के बीच बेंगलुरु में पहला मैच होगा। जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई और अहमदाबाद में बाकी मुकाबले खेले जाएंगे। 27 मई को लीग स्टेज खत्म होगा। 18 और 25 मई को रविवार के दिन 2 डबल हेडर खेले जाएंगे। यानी 11 दिन में लीग स्टेज के 13 मैच होंगे। पंजाब और दिल्ली के बीच धर्मशाला में 8 मई को होने वाला मैच पाकिस्तान से हुए हमलों के बीच रोकना पड़ा था। यह मुकाबला अब 24 मई को जयपुर में खेला जाएगा। प्लेऑफ मुकाबलों का वेन्यू फिलहाल तय नहीं है। पहले हैदराबाद और कोलकाता में 2-2 प्लेऑफ मैच खेले जाने थे। आगे 5 सवालों के जरिए IPL से जुड़ी हर जरूरी बात समझते हैं… 1. कितने मैच बाकी हैं?
IPL 2025 के तहत 74 मैच खेले जाने थे। 7 मई तक 57 मैच हो चुके थे, 8 मई को 58वां मैच बीच में रोकना पड़ा था। यानी अब 17 मुकाबले बाकी हैं। इनमें 13 मैच लीग स्टेज के हैं और 4 मैच प्लेऑफ स्टेज के हैं। 2. किन टीमों के मुकाबले बाकी हैं?
मुंबई, कोलकाता, राजस्थान और चेन्नई के दो-दो लीग मैच बाकी हैं। बाकी टीमों के तीन-तीन लीग मुकाबले अभी होने हैं। टीमों की स्थिति नीचे दिए पॉइंट्स टेबल से समझ सकते हैं। एक टीम को 14 लीग मैच खेलने होते हैं। 3. कितनी टीमें प्लेऑफ की होड़ में कायम हैं?
IPL की 10 में से तीन टीमें प्लेऑफ की होड़ से बाहर हो चुकी हैं। हैदराबाद, राजस्थान और चेन्नई ये तीन टीमें एलिमिनेट हो चुकी हैं। बाकी टीमें अभी प्लेऑफ की रेस में बरकरार हैं। 4. क्या सभी विदेशी खिलाड़ी अब भी भारत में मौजूद हैं?
नहीं। BCCI ने जब लीग को सस्पेंड करने का फैसला किया था तब विदेशी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को उनके देश लौट जाने के लिए कहा गया था। इनमें से कई खिलाड़ी अपने घर लौट गए हैं। उन्हें दोबारा बुलाया जाएगा। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के कुछ प्लेयर्स वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को ध्यान में रखते हुए भारत आने से मना कर सकते हैं। 5. क्यों मई में ही बाकी मैच आयोजित कराए
IPL के लिए हर साल अप्रैल-मई की विंडो उपलब्ध होती है। यानी इस टाइम पीरियड में दुनिया में कहीं और कोई बड़ी सीरीज नहीं हो रही होती है। अगर IPL के बाकी मैच मई में नहीं हुए तो फिर बोर्ड को सितंबर तक का इंतजार करना पड़ता। 11 जून से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है। इसके बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे पर जाना है, जहां 20 जून से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी। बाकी टीमें भी अगस्त तक अलग-अलग सीरीज में व्यस्त हो जाएंगी। इसीलिए BCCI ने IPL को मई में ही खत्म करने का प्लान बनाया। _________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… क्या इंग्लैंड दौरे पर जाएगी युवा टीम इंडिया रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। 10 मई को खबरें आईं कि विराट कोहली ने भी BCCI से टेस्ट रिटारयरमेंट की इच्छा जता दी। हालांकि, बोर्ड उन्हें मनाने में जुटा है। अगर विराट भी रिटायर हो गए तो टेस्ट टीम में रवींद्र जडेजा को छोड़कर कोई भी 60 से ज्यादा टेस्ट खेलने वाला सीनियर प्लेयर नहीं बचेगा। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि प्लेइंग-11 में रोहित और विराट की जगह कौन लेगा? पढ़ें पूरी खबर
IPL 2025 के तहत 74 मैच खेले जाने थे। 7 मई तक 57 मैच हो चुके थे, 8 मई को 58वां मैच बीच में रोकना पड़ा था। यानी अब 17 मुकाबले बाकी हैं। इनमें 13 मैच लीग स्टेज के हैं और 4 मैच प्लेऑफ स्टेज के हैं। 2. किन टीमों के मुकाबले बाकी हैं?
मुंबई, कोलकाता, राजस्थान और चेन्नई के दो-दो लीग मैच बाकी हैं। बाकी टीमों के तीन-तीन लीग मुकाबले अभी होने हैं। टीमों की स्थिति नीचे दिए पॉइंट्स टेबल से समझ सकते हैं। एक टीम को 14 लीग मैच खेलने होते हैं। 3. कितनी टीमें प्लेऑफ की होड़ में कायम हैं?
IPL की 10 में से तीन टीमें प्लेऑफ की होड़ से बाहर हो चुकी हैं। हैदराबाद, राजस्थान और चेन्नई ये तीन टीमें एलिमिनेट हो चुकी हैं। बाकी टीमें अभी प्लेऑफ की रेस में बरकरार हैं। 4. क्या सभी विदेशी खिलाड़ी अब भी भारत में मौजूद हैं?
नहीं। BCCI ने जब लीग को सस्पेंड करने का फैसला किया था तब विदेशी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को उनके देश लौट जाने के लिए कहा गया था। इनमें से कई खिलाड़ी अपने घर लौट गए हैं। उन्हें दोबारा बुलाया जाएगा। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के कुछ प्लेयर्स वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को ध्यान में रखते हुए भारत आने से मना कर सकते हैं। 5. क्यों मई में ही बाकी मैच आयोजित कराए
IPL के लिए हर साल अप्रैल-मई की विंडो उपलब्ध होती है। यानी इस टाइम पीरियड में दुनिया में कहीं और कोई बड़ी सीरीज नहीं हो रही होती है। अगर IPL के बाकी मैच मई में नहीं हुए तो फिर बोर्ड को सितंबर तक का इंतजार करना पड़ता। 11 जून से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है। इसके बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे पर जाना है, जहां 20 जून से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी। बाकी टीमें भी अगस्त तक अलग-अलग सीरीज में व्यस्त हो जाएंगी। इसीलिए BCCI ने IPL को मई में ही खत्म करने का प्लान बनाया। _________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… क्या इंग्लैंड दौरे पर जाएगी युवा टीम इंडिया रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। 10 मई को खबरें आईं कि विराट कोहली ने भी BCCI से टेस्ट रिटारयरमेंट की इच्छा जता दी। हालांकि, बोर्ड उन्हें मनाने में जुटा है। अगर विराट भी रिटायर हो गए तो टेस्ट टीम में रवींद्र जडेजा को छोड़कर कोई भी 60 से ज्यादा टेस्ट खेलने वाला सीनियर प्लेयर नहीं बचेगा। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि प्लेइंग-11 में रोहित और विराट की जगह कौन लेगा? पढ़ें पूरी खबर