IPL-2025 में आज डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जाएगा। दिन के पहले मैच गुजरात टाइटंस (GT) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होगा। मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। गुजरात ने अपना सीजन पंजाब किंग्स के खिलाफ हार के साथ शुरू किया था, लेकिन इसके बाद टीम ने मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और राजस्थान के खिलाफ लगातार चार मैच जीतकर शानदार वापसी की। हालांकि, पिछले मैच में लखनऊ के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टीम के 6 मैचों में 8 पॉइंट्स हैं। दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ एकमात्र मैच गंवाया है, जबकि लखनऊ, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु और राजस्थान के खिलाफ जीत दर्ज की है। राजस्थान के खिलाफ सुपर ओवर में मिली जीत ने टीम का आत्मविश्वास और बढ़ाया है। 6 मैचों में 10 अंकों के साथ दिल्ली फिलहाल पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। दिन के दूसर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (SRH) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से होगा। मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। पहले मैच का प्रीव्यू… मैच डिटेल्स, 35वां मैच
GT vs DC
तारीख: 19 अप्रैल
स्टेडियम: नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
टाइम: टॉस- 3:00 PM, मैच स्टार्ट- 3:30 PM हेड टु हेड में गुजरात आगे IPL में दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 5 मैच खेले गए हैं। 2 में GT और 3 में DC को जीत मिली। पिछले तीनों मुकाबले दिल्ली ने ही जीते हैं। इस मैदान पर दोनों टीमें तीसरी बार एक-दूसरे का सामना करेंगी। पिछले दोनों मैच में GT ने जीते हैं। पॉसिबल प्लेइंग-12
गुजरात टाइटंसः शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, वॉशिंगटन सुंदर, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, अरशद खान, शेरफेन रदरफोर्ड, प्रसिद्ध कृष्णा। दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), जैक फ्रेजर मैगर्क, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार।
GT vs DC
तारीख: 19 अप्रैल
स्टेडियम: नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
टाइम: टॉस- 3:00 PM, मैच स्टार्ट- 3:30 PM हेड टु हेड में गुजरात आगे IPL में दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 5 मैच खेले गए हैं। 2 में GT और 3 में DC को जीत मिली। पिछले तीनों मुकाबले दिल्ली ने ही जीते हैं। इस मैदान पर दोनों टीमें तीसरी बार एक-दूसरे का सामना करेंगी। पिछले दोनों मैच में GT ने जीते हैं। पॉसिबल प्लेइंग-12
गुजरात टाइटंसः शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, वॉशिंगटन सुंदर, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, अरशद खान, शेरफेन रदरफोर्ड, प्रसिद्ध कृष्णा। दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), जैक फ्रेजर मैगर्क, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार।