IRCTC वैष्णो देवी यात्रा के लिए लेकर आया शानदार टूर पैकेज, हरिद्वार और ऋषिकेश घूमने का भी मिलेगा मौका

इस महीने अगर आप माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो IRCTC आपके लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है।’ MATA VAISHNO DEVI YATRA’ नाम का इस टूर के शुरुआत 29 अक्टूबर से होगी। 7 रात और 8 दिन के इस टूर की शुरुआत राजगीर, बिहार से होगी। टूर पैकेज से जुड़ी खास बातें…

स्लीपर क्लास में कराया जाएगा सफर
ये ट्रेन 29.10.20 को राजगीर से सुबह 11 बजे चलाई जाएगी। ये टूर 05.11.20 को खत्म होगा। यात्रा के दौरान ट्रेन के स्लीपर क्लास में सफर कराया जाएगा। इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को माता वैष्णो देवी के साथ हरिद्वार और ऋषिकेश घूमने का मौका भी मिलेगा।

इसमें क्या- क्या मिलेगा?
इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को रास्ते में नॉन एसी हॉल या धर्मशाला में ठहराया जाएगा। साइट सीन के लिए यात्रियों को नॉन एसी ट्रेनों से ले जाया जाएगा। ट्रेन में यात्रा के दौरान ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर दिया जाएगा।

ये रहेंगे बोर्डिंग पॉइंट
इस ट्रेन में राजगीर, नालंदा, बिहार शरीफ, फतुहा, पटना, जहानाबाद, गया, डेहरी ऑनसोन, सासाराम और दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से बोर्डिंग की जा सकेगी।

कितना देना होगा किराया?
अगर आप इस यात्रा के लिए बुकिंग कराना चाहते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 7560 रुपए चुकाने होंगे। आप रिजर्वेशन काउंटर से इस टूर पैकेज की बुकिंग करा सकते हैं। टूर पैकेज से जुड़ी अधिक जानकारी या इसे ऑनलाइन बुक करने के लिए यहां क्लिक करें

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


इस टूर पैकेज का नाम ‘माता वैष्णो देवी यात्रा’ रखा गया है