JEE Mains सेशन 1 रिजल्‍ट जारी:14 कैंडिडेट्स को मिला 100 पर्सेंटाइल, 5 टॉपर्स राजस्‍थान से

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने JEE Mains सेशन 1 एग्‍जाम का रिजल्‍ट जारी कर दिया है। 14 स्‍टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल स्‍कोर किया है। इनमें से 5 राजस्‍थान से हैं, जबकि उत्‍तर प्रदेश से 2 स्‍टूडेंट्स हैं। जो स्‍टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। JEE मेन्स 2025 पेपर 1 (B.E./B.Tech) 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को आयोजित किया गया था, जबकि पेपर 2 (B.Arch/B.Planning) 30 जनवरी को हुआ था। JEE एडवांस्ड के अटेम्‍प्‍ट नहीं बढ़ेंगे सुप्रीम कोर्ट ने JEE एडवांस्ड परीक्षा के लिए अटेम्‍प्‍ट्स की गिनती 2 से बढ़ाकर 3 करने की याचिका खारिज कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि अदालत जॉइंट एडमिशन बोर्ड यानी JAB के फैसले को बरकरार रखेगी। हालांकि, जिन स्‍टूडेंट्स ने कोर्ट में याचिका दायर की है, उन्‍हें सुप्रीम कोर्ट ने इस साल होने जा रहे एग्‍जाम में बैठने के लिए वन-टाइम रिलेक्‍सेशन दिया था। रिजल्‍ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें