JNU स्‍टूडेंट्स यूनियन प्रेसिडेंट बने नितीश कुमार:कोरोना में ‘Reopen JNU’ आंदोलन किया, 16 दिन भूख हड़ताल की; जानें कंप्‍लीट प्रोफाइल

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी यानी JNU के स्‍टूडेंट्स यूनियन के चुनाव में नितीश कुमार ने प्रेसिडेंट पद पर जीत हासिल की है। नितीश कुमार ने 1,702 वोट पाकर ABVP की शिखा स्वराज को हराया, जिन्हें 1,430 वोट मिले। वह आइसा-डीएसएफ (AISA-DSF) गठबंधन के उम्मीदवार थे। नितीश JNU के स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज में सेंटर ऑफ पॉलिटिकल स्‍टडीज से PhD कर रहे हैं। उनकी रिसर्च के मुख्य सब्‍जेक्‍ट्स जाति, कानून और न्यायपालिका से जुड़े हैं। बिहार के अररिया से हैं नितीश कुमार नितीश बिहार के अररिया जिले के शेखपुरा गांव से आते हैं। उनके पिता किसान हैं और मां गृहिणी हैं। नितीश ने शुरुआती पढ़ाई फोर्ब्सगंज के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से की। फिर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पॉलिटिकल साइंस में BA किया। इसके बाद 2020 में मास्टर्स के लिए JNU आए। नितीश का राजनीतिक सफर हमेशा वंचित तबकों की आवाज उठाने से जुड़ा रहा है। 2021 में जब कोरोना के कारण JNU बंद था, तब उन्होंने ‘Reopen JNU’ आंदोलन का नेतृत्व किया था, ताकि छात्रों को फिर से पढ़ाई और हॉस्टल की सुविधाएं मिल सकें। 2023 में उन्होंने हॉस्टल में भारी किल्लत को लेकर 16 दिन तक भूख हड़ताल भी की थी, जो JNU के हाल के आंदोलनों में एक बड़ा कदम माना गया। वो ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन यानी AISA की JNU इकाई के सचिव भी रह चुके हैं और उन्होंने छात्रवृत्ति बढ़ाने, निष्पक्ष एंट्रेंस एग्जाम बहाल करने और यूनिवर्सिटी में राजनीतिक नियुक्तियों के खिलाफ आवाज उठाई है। चीफ प्रॉक्‍टर ऑफिस नियम खत्‍म करेंगे नितीश कुमार अध्यक्ष बनने के बाद नितीश ने जो मुख्य काम करने की बात कही है, वे हैं- सोशल मीडिया पर 2 हजार फॉलोअर्स नितीश सोशल मीडिया पर भी सक्रिय हैं और छात्र आंदोलन से जुड़ी खबरें और अपडेट्स वहां शेयर करते हैं। X पर उनके लगभग 1 हजार, जबकि इंस्‍टाग्राम पर 2 हजार फॉलोअर्स हैं। ये खबरें भी पढ़ें… JNU छात्र संघ चुनाव- 3 पदों पर लेफ्ट की जीत: नीतीश कुमार प्रेसिडेंट बने; ABVP की 9 साल बाद वापसी, जॉइंट सेक्रेटरी पद जीता जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन (JNSU) चुनाव में लेफ्ट ने 4 में 3 पदों पर जीत हासिल की है। प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट और जनरल सेक्रेटरी पद पर लेफ्ट समर्थित ऑल इंडिया स्टूडेंट्स असोसिएशन (AISA) के कैंडिडेट जीते हैं। RSS समर्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने 9 साल बाद सत्ता में वापसी करते हुए जॉइंट सेक्रेटरी पद जीता है। पूरी खबर पढ़ें…