इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में लीग स्टेज के 47 मैच खत्म हो चुके हैं। सोमवार को राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी के शतक की मदद से गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हराया। इस जीत से टीम ने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा। टीम 8वें नंबर पर पहुंच गई। पॉइंट्स टेबल की मौजूदा सिचुएशन… तीसरी जीत से राजस्थान की उम्मीदें कायम सोमवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुजरात ने 209 रन बनाए। राजस्थान ने वैभव की सेंचुरी और यशस्वी जायसवाल की फिफ्टी के दम पर 16 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया। आज टॉप-2 में आ सकती है दिल्ली IPL में आज दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच होगा। DC के 9 मैचों में 6 जीत और 3 हार से 12 पॉइंट्स हैं। कोलकाता को हराकर टीम चौथे से दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी। अगर जीत का अंतर ज्यादा रहा तो टीम RCB से बेहतर रन रेट लेकर पहले नंबर पर भी आ सकती है। दिल्ली को फिर अपने दम पर क्वालिफाई करने के लिए बचे हुए 4 में से 2 ही मैच जीतने होंगे। कोलकाता को जीतना ही होगा मैच कोलकाता के 9 मैचों में 3 जीत और 5 हार से 7 पॉइंट्स हैं। टीम का एक मैच बेनतीजा भी रहा था। आज दिल्ली को हराकर KKR अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों के बरकरार रखेगी। कोलकाता को अपने दम पर प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बचे हुए पांचों मैच जीतने ही होंगे। सुदर्शन के पास पहुंची ऑरेंज कैप गुजरात के साई सुदर्शन ने सोमवार को राजस्थान के खिलाफ 39 रन बनाए। इसी के साथ वे टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर में पहले नंबर पर पहुंच गए। उन्होंने RCB के विराट कोहली को नंबर-2 पर पहुंचाया, जिनके नाम 443 रन हैं। हेजलवुड के पास अब भी पर्पल कैप RCB के जोश हेजलवुड 18 विकेट लेकर टॉप विकेट टेकर हैं। गुजरात के प्रसिद्ध कृष्णा 17 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। आज कुलदीप यादव 3 विकेट लेकर टॉप-3 में एंट्री कर सकते हैं। पूरन ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए LSG के निकोलस पूरन 18वें सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर हैं। वे अब तक 34 छक्के लगा चुके हैं। उनके बाद सूर्यकुमार यादव ने 23 और प्रियांश आर्या ने 22 छक्के लगाए हैं। ____________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… IPL मैच मोमेंट्स वैभव ने चौके से फिफ्टी, छक्के से सेंचुरी लगाई:बटलर ने यशस्वी का कैच छोड़ा, पराग ने छक्का लगाकर जिताया IPL-18 के 47वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हरा दिया। वैभव सूर्यवंशी ने सिक्स लगाकर अपना पहला शतक पूरा किया। शुभमन गिल के शॉट से संदीप शर्मा चोटिल हुए। शुभमन की जगह राशिद खान ने गुजरात की कप्तानी की। इसके अलावा मैच में कई रोचक लम्हे देखने को मिले। पूरी खबर IPL मैच रिकॉर्ड्स 14 साल के वैभव ने रचा इतिहास:IPL में 35 गेंदों पर शतक लगाकर सबसे युवा बल्लेबाज बने वैभव, राजस्थान की शानदार जीत 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के शतक की बदौलत राजस्थान रॉयल्स (RR) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 8 विकेट से हरा दिया। सोमवार को रिकार्ड्स का दिन वैभव सूर्यवंशी के नाम रहा। वे IPL और टी-20 में फिफ्टी और सेंचुरी लगाने वाले सबसे युवा प्लेयर बने। वैभव ने 35 गेंद पर शतक लगाया, यह IPL में किसी भारतीय खिलाड़ी का सबसे कम गेंदों पर शतक है। उन्होंने IPL में सेकेंड फास्टेस्ट सेंचुरी लगाई और यशस्वी के साथ राजस्थान के लिए सबसे बड़ी साझेदारी भी की। पूरी खबर IPL मैच प्री-व्यू DC vs KKR:अरुण जेटली स्टेडियम में 8 साल से नहीं जीती कोलकाता, आज यहीं दिल्ली से सामना इंडियन प्रीमियर लीग-2025 के 48वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) से होगा। मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें इस सीजन में पहली बार आमने-सामने होंगी। पूरी खबर