IPL के 53वें मैच में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में मैच शाम 3.30 बजे से खेला जाएगा। अगर आप फ्रेंचाइजी-11 बनाते हैं तो आपको 3.30 बजे से पहले अपनी टीम बनानी होगी। सीजन में दोनों टीमों का दूसरी बार सामना होगा। पिछले मैच में कोलकाता ने राजस्थान को उसी के घर में 8 विकेट से हराया था। स्टोरी में आज के पहले मैच की फैंटेसी-11… गुरबाज, जुरेल को चुनें विकेटकीपर विकेटकीपर बैटर के रूप में राजस्थान के ध्रुव जुरेल और कोलकाता के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज को चुना जा सकता है। जुरेल इस सीजन अच्छी बैटिंग कर रहे हैं, उन्होंने 11 मैच में 147.33 के स्ट्राइक रेट से 249 रन बनाए हैं। वहीं गुरबाज कोलकाता को तेज शुरुआत दिला सकते हैं। किन बैटर्स को चुनें? किन ऑलराउंडर्स को चुनें? किन बॉलर्स को चुनें? कप्तान किसे बनाएं? KKR के सुनील नरेन को कप्तान और RR के यशस्वी जायसवाल को उप कप्तान चुन सकते हैं। प्लेइंग-11 में इनके अलावा वेंकटेश अय्यर और नीतीश राणा को रिस्की ऑप्शन के रूप में चुन सकते हैं।