मौसम विभाग ने मंगलवार को मध्यप्रदेश-राजस्थान सहित 7 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। अगले कुछ दिनों में राजस्थान का तापमान फिर से बढ़ सकता है। तीन से चार दिन में तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है। महाराष्ट्र का चंद्रपुर 45.6° के साथ दूसरे दिन देश का सबसे गर्म जिला रहा है। मध्य प्रदेश में भी गर्मी का दौर जारी है। सोमवार को 27 शहरों में पारा 40 डिग्री या इससे ज्यादा रहा। सीधी फिर 44 डिग्री के तापमान के साथ प्रदेश में सबसे गर्म रहा। वहीं, छत्तीसगढ़ के 4 जिलों में भी हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। इधर, मौसम विभाग ने 20 राज्यों में आंधी-बारिश की संभावना जताई है। अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। देश के उत्तर-पूर्वी राज्यों में इस हफ्ते इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान है। राज्यों के मौसम के फोटो.. राज्यों के मौसम का हाल… राजस्थानः हीटवेव का अलर्ट; जयपुर,कोटा-बीकानेर में स्कूलों का समय बदला राजस्थान में हीटवेव के अलर्ट को देखते हुई जयपुर,कोटा और बीकानेर में स्कूलों का समय बदला गया है। जयपुर में प्री-प्राइमरी से 8वीं कक्षा तक के स्टूडेंट का स्कूल का समय सुबह 7:30 से 11:30 बजे तक का रहेगा। बीकानेर में सुबह 7 से 11 बजे तक खुलेंगे। कोटा में सुबह 7.30 से 11 बजे तक स्कूल खुलेंगे। चित्तौड़गढ़ में भी स्कूलों का समय बदल गया है। पूरी खबर पढ़ें… मध्य प्रदेशः पूर्वी हिस्सा सबसे गर्म; इंदौर, रीवा, ग्वालियर-चंबल संभाग में लू का अलर्ट इन दिनों मध्यप्रदेश का पूर्वी हिस्सा यानी, सीधी, सतना, टीकमगढ़, छतरपुर, सिंगरौली सबसे गर्म है। सोमवार को लगातार दूसरे दिन सीधी में पारा 44 डिग्री के पार रहा। वहीं, 27 शहरों में पारा 40 डिग्री या इससे अधिक रहा। मंगलवार को भी प्रदेश में तेज गर्मी रहेगी। पूरी खबर पढ़ें… छत्तीसगढ़:4 दिन उत्तर लू का अलर्ट:कल से रायपुर-बिलासपुर में भी हीटवेव के आसार छत्तीसगढ़ में लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 दिन उत्तर छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा और उससे लगे जिलों में लू चलने का अलर्ट है। वहीं 23 अप्रैल से 25 अप्रैल तक मध्य छत्तीसगढ़ यानी रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर संभाग के जिलों में भी हीटवेव चलने का अनुमान है। पूरी खबर पढ़ें… हरियाणाः आज 13 जिलों में हीटवेव, तीन दिन मौसम रहेगा शुष्क हरियाणा में मौसम शुष्क बना हुआ है। 24 घंटे में औसत अधिकतम तापमान में 0.6 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई और यह सामान्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस ऊपर है। राज्य में सबसे अधिक तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रोहतक में दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान की बात करें तो यह सबसे कम 21.2 डिग्री सेल्सियस सिरसा में दर्ज किया गया। पूरी खबर पढ़ें… पंजाबः कल से 8 जिलों में हीटवेव; 4 दिनों में 6 डिग्री तक बढ़ेगा पारा पंजाब में पश्चिमी विक्षोभ के सुस्त हो जाने के बाद सोमवार को भी अधिकतम ताममान में अधिक बदलाव देखने को नहीं मिला। प्रदेश में तापमान फिलहाल सामान्य से तकरीबन 2 डिग्री अधिक बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बुधवार से पंजाब में पारा बढ़ना शुरू होगा। तीन दिनों तक हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। पूरी खबर पढ़ें… हिमाचल: किन्नौर-लाहौल स्पीति में हल्की बर्फबारी, भरमौर का तापमान 8.6 डिग्री गिरा हिमाचल में बीती रात को भारी बारिश, ओलावृष्टि और तूफान का रेड अलर्ट जारी गया था। मगर मौसम विभाग की भविष्यवाणी गलत साबित हुई। वहीं किन्नौर और लाहौल स्पीति जिले की अधिक ऊंची चोटियों पर रात में ताजा व हल्का हिमपात जरूर हुआ। शिमला में सुबह के वक्त हल्की बूंदाबांदी हुई। पूरी खबर पढ़ें…