NCW के सामने पेश हुए रणवीर और अपूर्वा:’इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में अपनी टिप्पणी के लिए दोनों ने जताया खेद

यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया और अपूर्वा मुखीजा 6 मार्च को राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने पेश हुए। आयोग ने इंडियाज गॉट लेटेंट शो में की गई अपमानजनक टिप्पणी को लेकर रणवीर अलाहबादिया, अपूर्व मखीजा, समय रैना, जसप्रीत सिंह और आशीष चंचलानी को तलब किया था। पीटीआई की खबर के अनुसार रणवीर और अपूर्वा ने नेशनल कमीशन फ़ॉर वुमन के सामने अपनी टिप्पणी पर खेद जताया। शो में की गई टिप्पणियों को आयोग ने गंभीरता से लिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, शो के निर्माता सौरभ बोथरा और तुषार पुजारी तथा कॉमेडियन जसप्रीत सिंह और यूट्यूबर आशीष चंचलानी के वकील भी पैनल के सामने पेश हुए।