NDA NA II 2024 का रिजल्ट जारी:792 कैंडिडेट्स ने क्वालिफाई किया एग्जाम; इमोन घोष बने टॉपर

UPSC यानी यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने नेशनल डिफेंस अकेडमी (NDA) और नेवल अकेडमी (NA) एग्जाम (II) 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। कुल 792 कैंडिडेट्स ने ये एग्जाम क्वालिफाई किया है। इंडियन आर्मी और इंडियन एयरफोर्स में जॉइन करने वाले कैंडिडेट्स NDA और इंडियन नेवी जॉइन करने वाले कैंडिडेट्स नेवल अकेडमी जाएंगे। कैंडिडेट्स upsc.gov.in पर जाकर फाइनल मेरिट लिस्ट देख सकते हैं। इमोन घोष ने एग्जाम टॉप किया फाइनल मेरिट लिस्ट में इमोन घोष को पहली रैंक मिली है। एग्जाम क्वालिफाइ कर चुके सभी कैंडिडेट्स को अब 154वां NDA कोर्स और 116वां INAC कोर्स जॉइन करना होगा। हालांकि कमीशन ने ये साफ किया है कि अभी कैंडिडेट्स का मेडिकल टेस्ट को ये लिस्ट बनाने के लिए कंसिडर नहीं किया गया है। इसका मतलब है कि ये सिलेक्शन प्रोवीजनल है। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के बाद ही सिलेक्शन फाइनल हो सकेगा। 15 दिन बाद मार्क्स की घोषणा रिजल्ट जारी करते हुए UPSC ने बताया कि कैंडिडेट्स के मार्क्स आधिकारिक वेबसाइट पर 15 दिन बाद जारी किए जाएंगे। इसके लिए एस्पिरेंट्स लगातार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें और अपने मार्क्स का इंतजार करें। ऐसी ही और खबरें पढ़ें… देशभर में हीटवेव ने बदला स्कूलों का टाइम: तेलंगाना में गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा, मध्य प्रदेश में 12 बजे तक ही चलेगी क्लास पूरे देश में हीट वेव के बीच अब इंडियन मीटियोरोलॉजिकल डिपार्टमेंट यानी IMD ने आठ राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट और बाकी कुछ राज्यों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। पूरी खबर पढ़ें… हरियाणा में ट्रांसजेंडर स्कूल को मिली मान्यता: सरकार ने जमीन विवाद के चलते मान्यता रोकी, ह्यूमन राइट्स कमीशन ने समानता बढ़ाने के लिए मान्य किया हाल ही में शिक्षा विभाग में इक्वलिटी और इन्क्लूजन को बढ़ाने के लिए हरियाणा ह्यूमन राइट्स कमीशन ने एक ट्रांसजेंडर स्कूल को मान्यता दी है। पूरी खबर पढ़ें…