NEET स्‍टूडेंट्स के लिए 10 हजार सीटें बढ़ेंगी:IIT, IISC में 10 हजार फेलोशिप; सरकारी स्कूलों में इंटरनेट के लिए भारतनेट प्रोजेक्ट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में एजुकेशन के लिए 10 बड़ी घोषणाएं की गईं। इसमें सबसे बड़ी घोषणा PM रिसर्च फेलोशिप की है। इसमें हर साल 10 हजार स्टूडेंट्स को IIT और IISC में रिसर्च करने के लिए फाइनेंशियल सपोर्ट दिया जाएगा। साल 2024 के बजट भाषण में वित्‍तमंत्री ने हायर एजुकेशन इंस्‍टीट्यूट्स में दाखिले के लिए 10 लाख तक के गारंटी फ्री लोन का ऐलान किया था। इसके अलावा मॉडल स्किल लोन स्‍कीम की लिमिट भी 1.5 लाख से बढ़ाकर 7.5 लाख करने की घोषणा की थी। स्कीम 1 : हायर एजुकेशन के लिए 10 लाख का लोन घोषणा : सरकार की गारंटी पर 10 लाख रुपए तक का बैंक लोन स्टेटस : स्कीम 2 : मॉडल स्किल लोन घोषणा : हर साल 25 हजार युवाओं को स्किलिंग लोन मिलेगा। स्टेटस :