आज 4 मई, रविवार को NEET UG 2025 का एग्जाम होना है। बुधवार 30 अप्रैल को इसके एडमिट कार्ड जारी हुए हैं और करीब 23 लाख कैंडिडेट्स इस साल यह एग्जाम देने वाले हैं। एडमिट कार्ड के साथ NTA ने एग्जाम को लेकर कई गाइडलाइंस भी जारी की हैं। एग्जाम सेंटर पर ये लेकर जा सकते हैं… एग्जाम सेंटर पर ये बैन है… एजुकेशन की ऐसी ही और खबरें पढ़ें… न बैठने के लिए कुर्सी, न बाथरूम जाने की परमिशन: केरल में सेल्स विमेन को ‘बैठने का हक’ दिलाने वाली टेलर-एक्टिविस्ट विजी पालीथोड़ी; जानें पूरी प्रोफाइल जरा सोचिए आप 9 बजे काम के लिए निकले और लौटने का कोई समय न हो। काम की जगह पर न तो बाथरूम जाने की इजाजत हो और न ही ब्रेक्स के दौरान बैठने की। पूरी खबर पढ़ें…