NEET UG एग्जाम में सेक्शन B खत्म:टाइम ड्यूरेशन भी घटा; रजिस्ट्रेशन के लिए APAAR ID जरूरी नहीं

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET-UG) 2025 एग्जाम पैटर्न के लिए एक नोटिस जारी किया है। नए नोटिस के मुताबिक अब एग्जाम फॉर्मेट में कोई सेक्शन ‘B’ नहीं होगा। अब कैंडिडेट्स को एक्स्ट्रा टाइम नहीं मिलेगा NTA नोटिस के मुताबिक, अब क्वेश्चन पेपर पैटर्न और एग्जाम टाइम कोविड-19 के पहले वाले फॉर्मेट में होगा। बता दें कि कोविड से पहले एग्जाम फॉर्मेट में सेक्शन B नहीं था। साथ ही, परीक्षा का टोटल टाइम 180 मिनट था। अब इसे फिर इसी फॉर्मेट में लिया जाएगा। पुराने पैटर्न के मुताबिक, कुल 180 कंपलसरी क्वेश्चन होंगे, जिनमें से फिजिक्स और केमिस्ट्री से 45-45 सवाल पूछे जाएंगे। 90 सवाल बायोलॉजी सेक्शन से होंगे। कोविड-19 के बाद दिया जाने वाला समय हटाया जाएगा। पहले 3 घंटे 30 मिनट का समय कैंडिडेट्स को दिया जाता था। क्वेश्चन पेपर पैटर्न रजिस्ट्रेशन के लिए अब APAAR ID जरूरी नहीं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 26 जनवरी के दिन NEET UG के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। इसमें कहा गया है कि परीक्षा के लिए APAAR ID कंपलसरी नहीं है। NTA ने पहले 14 जनवरी, 2025 को एक नोटिस जारी किया था, जिसमें कैंडडिडेट्स से अपने आधार कार्ड को अपडेट करने और अपनी AAPAR ID को लिंक करने की बात कही गई थी, जिसे एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स (ABC ID) के रूप में जाना जाता था। क्रेडिट की तरह काम करती है AAPAR ID AAPAR ID स्टूडेंट्स के एकेडमिक क्रेडिट के लिए एक डिजिटल रिपोजिटरी के तौर पर काम करती है। यह स्टूडेंट्स के एकेडमिक परफॉर्मेंस का डिटेल्ड और कंप्लीट रिकॉर्ड रखती है। NTA ने अपने नोटिस में कहा है कि APAAR ID, जो अभी स्टूडेंट्स के क्रेडिट रखती है, NEET UG 2025 रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी नहीं है। परीक्षा का रजिस्ट्रेशन करने के लिए अभी भी ऑप्शनल तरीके हैं। इसके साथ ही नोटिस में कहा गया है कि अगले अपडेट में कैंडडिडेट्स के लिए सभी तरह की गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी। APAAR ID का कैंडिडेट्स को मिलेगा फायदा NTA ने APAAR ID को कंपलसरी नहीं रखा है। NTA ने अपने नोटिस में कहा है कि कैंडिडेट्स APAAR ID का फायदा लेने के लिए इस प्रोसेस को जारी भी रख सकते हैं और इसे एड कर सकते हैं। कैंडिडेट्स के लिए NTA ने स्टेप-बाई-स्टेप आधार लिंक के लिए एक वीडियो भी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर डाला है। इसकी मदद से कैंडिडेट्स वीडियो ट्यूटोरियल ले सकते सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट apaar.education.gov.in पर भी जा सकते हैं। ये खबरें भी पढ़ें… NEET UG रजिस्‍ट्रेशन में इस साल भी देरी: 24 लाख स्‍टूडेंट्स का इंतजार जारी; 5 साल से लेट हो रहा MBBS सेशन NEET-UG 2025 को लेकर अभी तक कोई भी तारीख घोषित नहीं की गई है। रजिस्ट्रेशन में हो रही देरी एजुकेशन मिनिस्ट्री और कैंडिडेट्स दोनों ही के लिए मुश्किल बनी हुई है। पूरी खबर पढ़ें. FIITJEE कोचिंग देश के 5 राज्यों में बंद: बिना नोटिस सेंटर्स पर ताले लगाकर भागे; 2-3 लाख तक एडवांस फीस वसूल चुके थे दिल्ली-NCR समेत देश के 5 राज्यों में कोचिंग इंस्टीट्यूट FIITJEE ने अपने एग्‍जाम सेंटर अचानक बंद कर दिए हैं। कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले सैकड़ों स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पूरी खबर पढ़ें.