NSE ने सोमवार की वीकली एक्सपायरी का फैसला टाला:अभी गुरुवार को निफ्टी की एक्सपायरी होती है, सेबी के प्रपोजल के बाद फैसला

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने FO एक्सपायरी डे को बदलने के अपने फैसले को सोमवार तक टाल दिया है। इससे पहले ने कहा था कि 4 अप्रैल से एक्सपायरी गुरुवार की जगह सोमवार को होगी। यह निफ्टी के मंथली, क्वार्टर्ली और हाफ ईयरली कॉन्ट्रैक्ट्स पर भी लागू होने वाला था। निफ्टी, बैंक निफ्टी, फिन निफ्टी, निफ्टी मिडकैप सिलेक्ट और निफ्टी नेक्स्ट50 के FO कॉन्ट्रैक्ट्स के मंथली और तिमाही एक्सपायरी दिन भी एक्सपायरी महीने के अंतिम सोमवार को ट्रांसफर किए जाने थे।अभी निफ्टी के वीकली कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी गुरुवार को होती है। NSE का यह फैसला भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के परामर्श पत्र के बाद आया है। सेबी ने प्रस्ताव दिया है कि सभी स्टॉक एक्सचेंजों में इक्विटी डेरिवेटिव्स के लिए एक्सपायरी के दिनों का एक मानक बना दिया जाए, इन्हें मंगलवार या गुरुवार तक सीमित किया जाए। SEBI के कंसल्टेशन पेपर के मुताबिक… बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज बाजार का फीडबैक लेगा बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी, BSE ने कहा है कि वो डेरिवेटिव्स एक्सपायरी नियमों में बदलाव पर प्रतिक्रिया देने से पहले बाजार का फीडबैक लेगा। बीएसई के शेयरों में आज 15% की तेजी है। यह 5,378 रुपए पर कारोबार कर रहा है।