NTA ने जारी की परीक्षा की ‘आंसर-की’, ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in से करें डाउनलोड, 13 सितंबर को हुई थी परीक्षा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शनिवार को NEET- UG 2020 परीक्षा की ‘आंसर-की’ जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in के जरिए आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं। एनटीए ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर E1- E6, F1- F6, G1-G6, H1-H6 सहित सभी सेटों के लिए आसंर-की अपलोड की है।

जल्द ओपन होगी ऑब्जेक्शन विंडो

इसके साथ ही जिन कैंडिडेट्स को आसंर- की पर अगर कोई आशंका है वह इसके खिलाफ आपत्ति उठा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए ऑब्जेक्शन विंडो अभी ओपन नहीं की है। इसके लिए स्टूडेंट्स को इंतजार करना पड़ सकता है। आसंर-की पर ऑब्जेक्शन उठाने के लिए स्टूडेंट्स को 1000 रुपये देने होंगे। देश भर के मेडिकल शिक्षा संस्थानों में यूजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए नीट यूजी प्रवेश परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर 2020 को आयोजित की गई थी।

ऐसे डाउनलोड करें आंसर-की?

  • सबसे पहले एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर ‘NEET 2020 आसंर की’ लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलते ही मांगी गई अपना जानकारी दर्ज करें।
  • डिटेल्स भरते ही आपकी ‘आंसर की’ खुल जाएगी।
  • इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए संभाल कर रखें।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

NEET- UG 2020 | NTA released ‘answer-key’ for the exam, download from the official website ntaneet.nic.in, exam was held on 13 September