पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा है कि उन्होंने कभी भी भारत के खिलाफ परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने की नहीं सोचा था। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के हमले आत्मरक्षा के लिए थे और नपे-तुले थे। विदेश मंत्री ने कहा, हमें पूरा यकीन था कि हमारे पास इतनी ताकत है कि हम उन्हें हवा और जमीन दोनों जगह हरा देंगे। डार ने कहा कि भारत का एक्शन कश्मीर पर कब्जा जमाने की कोशिश थी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पास इस हमले का जवाब देने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। इस बीच पाकिस्तानी सेना ने पहली बार माना कि भारत के हमलों में उनके 11 सैनिकों की मौत हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक 78 सैनिक भी घायल हुए हैं। पाकिस्तान से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…