अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत रिजवान सईद ने अमेरिका से कश्मीर मुद्दे पर दखल देने की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम अभी नाजुक बना हुआ है। उन्होंने सीजफायर के लिए अमेरिका का शुक्रिया अदा किया। इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भी 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के बाद अमेरिका से भारतीय आक्रमता को रोकने की मांग की थी और यूएन के जरिए कश्मीर मुद्दा सुलझाने को कहा था। वहीं, तुर्किये के राष्ट्रपति रेचेप तय्यप एर्दोगन ने एक बार फिर से पाकिस्तान का खुले तौर पर समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि तुर्किये अच्छे और बुरे दोनों समय में पाकिस्तान के साथ खड़ा रहेगा। एर्दोगन ने पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ की सोशल मीडिया पोस्ट पर यह प्रतिक्रिया दी। उन्होंने पाकिस्तान के साथ अपने संबंधों को अटूट बताया है। पाकिस्तान से जुड़े अपडेट्स के लिए ब्लॉग से गुजर जाइए…