PBKS Vs DC फैंटेसी-11:प्रभसिमरन के नाम 437 रन, अर्शदीप के 16 विकेट, श्रेयस-अक्षर दिला सकते हैं ज्यादा पॉइंट्स; जानिए किसे चुनें कप्तान?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में आज पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होगा। मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के धर्मशाला स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस सीजन पहली बार आमने-सामने होंगी। पंजाब ने अपने पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रन से हराया था। वहीं, दिल्ली का मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बारिश की वजह से बेनतीजा रहा था। अगर आप फ्रेंचाइजी-11 बनाते हैं तो आपको 7:30 बजे से पहले अपनी टीम बनानी होगी। स्टोरी में आज के मैच की फैंटेसी-11… प्रभसिमरन, इंग्लिश को चुनें विकेटकीपर विकेटकीपर बैटर के रूप में पंजाब के टॉप स्कोरर प्रभसिमरन सिंह को चुना जा सकता है। उन्होंने अब तक 11 मैच में 437 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 फिफ्टी भी लगाई है। वहीं PBKS के ही जोश इंग्लिश भी पिछले मैच से फॉर्म में आ चुके हैं। उन्होंने लखनऊ के पेसर मयंक यादव को 3 बॉल पर तीन सिक्स लगाए थे। किन बैटर्स को चुनें? किन ऑलराउंडर्स को चुनें? किन बॉलर्स को चुनें? कप्तान किसे बनाएं? दिल्ली के केएल राहुल को कप्तान और पंजाब के श्रेयस अय्यर को आप अपनी टीम का उप कप्तान चुन सकते हैं। प्लेइंग-11 में इनके अलावा शशांक सिंह और विपराज निगम को रिस्की ऑप्शन के रूप में चुन सकते हैं।