भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जालंधर में आदमपुर एयरबेस पर पहुंचे। यहां उन्होंने जवानों से मुलाकात कर उनका उत्साह बढ़ाया। इसके अलावा, 9 मई को फिरोजपुर के खाई फेमे गांव में ड्रोन अटैक में घायल हुई महिला सुखविंदर कौर की लुधियाना के DMC अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि, इसी हादसे में घायल हुए उनके पति लखविंदर सिंह और बेटे का अभी इलाज चल रहा है। उधर, सीजफायर के ऐलान के बाद भी लगातार सोमवार रात तीसरे दिन पंजाब में ड्रोन दिखे। होशियारपुर में ड्रोन देखे गए। हालांकि, आर्मी की टीम ने इन्हें हवा में ही गिरा दिया। इसके बाद होशियारपुर के दसूहा और मुकेरियां में ब्लैकआउट कर दिया गया। दोनों जगह 5 से 7 धमाके सुने गए। इसके अलावा जालंधर के मंड में एक ड्रोन मार गिराया। प्रशासन ने सुरानुसी में ब्लैकआउट कराया। यहां भी धमाके सुनाई दिए। अमृतसर में रात को कुछ देर के लिए ब्लैकआउट रहा। साथ ही दिल्ली से आने वाली फ्लाइट को यहां लैंड नहीं होने दिया और मानसा से ही लौटा दिया गया। इंडिगो और एअर इंडिया ने आज चंडीगढ़ और अमृतसर आने-जाने वाली फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं। वहीं अमृतसर, तरनतारन और पठानकोट जिला प्रशासन ने मंगलवार 13 मई को भी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का फैसला लिया। फाजिल्का प्रशासन की ओर से अगले 2 दिन सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश हैं। ड्रोन मूवमेंट की 3 तस्वीरें…