PM मोदी के रिलायंस ग्रुप के ‘वनतारा’ में 7 घंटे:शावकों को खाना खिलाया, चिम्पांजी, हाथी, जिराफ, डॉल्फिन के साथ बिताए पल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते शनिवार से तीन दिन के गुजरात दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने रविवार को जामनगर में रिलायंस द्वारा संचालित पशु बचाव एवं पुनर्वास केंद्र ‘वनतारा’ का उद्घाटन किया। इस मौके पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, पत्नी नीता अंबानी, उनके बेटे अनंत अंबानी और बहू राधिका मर्चेंट भी मौजूद रहे। हालांकि, इसके गौरतलब है कि अनंत अंबानी का ड्रीम प्रोजेक्ट वनतारा वन्यजीव बचाव, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र है। यह 2000 से अधिक प्रजातियों और 1.5 लाख से ज्यादा बचाए गए लुप्तप्राय और संकटग्रस्त जानवरों का घर है। पीएम ने यहां करीब 7 घंटे का समय बिताया
पीएम मोदी सुबह 11 बजे से शाम के 6 बजे तक वनतारा में रहे। उन्होंने यहां वन्यजीव अस्पताल का दौरा किया और पशु-चिकित्सा के लिए मौजूद सुविधाएं देखीं। इसके अलावा उन्होंने एशियाई शेर और सफेद शेर के शावकों को अपने हाथों से खाना भी खिलाया। पीएम ने वनतारा की सफारी की और इसके बाद कई वन्यजीवों के साथ समय बिताया। नीचे तस्वीरों में देखिए PM के ‘वनतारा’ में बिताए गए कुछ खास पल…